एक्शन में स्वास्थ्य विभाग : नेत्रसर्जन डॉ. गीता नेताम को किया निलंबित, निर्धारित प्रोटोकॉल का नहीं किया पालन

District Hospital
X
जिला अस्पताल
दंतेवाड़ा जिले में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद 10 मरीजों की हालत बिगड़ गई थी। इसके बाद नेत्रसर्जन डॉ. गीता नेताम को निलंबित कर दिया है। मोतियाबिंद के ऑपरेशन में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की गई है।

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद 10 मरीजों की हालत बिगड़ गई थी। इसके बाद नेत्रसर्जन डॉ. गीता नेताम को निलंबित कर दिया है। मोतियाबिंद के ऑपरेशन में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की गई है। सर्जरी में निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन नहीं पाया गया है।

यहां देखें आदेश

10 मरीजों की हालत बिगड़ी

उल्लेखनीय है कि, दंतेवाड़ा जिले में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद 10 मरीजों की हालत बिगड़ गई है। आरोप है कि, 20 मरीजों का ऑपरेशन फंगस वाले ओटी में हुआ था। वहीं 10 मरीजों को गंभीर हालत में रायपुर रेफर किया गया है। इम्फेक्शन होने से आंखों में खुजली और दिखना भी बन्द हो गया है। सूचना मिलने के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए रायपुर से जांच टीम जिला अस्पताल दंतेवाड़ा पहुंची है।

जांच के दिए आदेश

वहीं दंतेवाड़ा में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के दौरान हुई इस बड़ी लापरवाही मामले में स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा कि, मामले का पता मेकाहारा जाकर ही चलेगा कि, क्या वजह है। जरूरत पड़ी तो मामले की जांच भी करवाएंगे। जयसवाल ने आगे कहा कि, अगर मामले में कोई दोषी होगा तो उस पर सख्त कार्रवाई भी करेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story