गुरुसिंग सभा गुरुद्वारा में चोरी : लाखों रुपए पार, सीसीटीवी में कैद हुआ आरोपी, तलाश में जुटी पुलिस 

Theft in gurudwara
X
गुरुद्वारे में हुई चोरी
महासमुंद जिले के बागबाहरा स्थित गुरुसिंग सभा गुरुद्वारा में देर रात चोरी हो गई। फिलहाल पुलिस चोर की तलाश में जुट गई है। 

महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के बागबाहरा स्थित गुरुसिंग सभा गुरुद्वारा में देर रात चोरी हो गई। दान पेटी तोड़ कर लगभग 1 लाख रुपए से ज्यादा पैसे चोरी हो गए हैं। यह मामला बागबाहरा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, बागबाहरा स्थित गुरुसिंग सभा गुरुद्वारा में देर रात चोरी हो गई। दान पेटी तोड़ कर लगभग 1 लाख से ज्यादा रुपए चोरी हो गए हैं। गुरुद्वारे में तोड़फोड़ भी की गई है। सीसीटीवी कैमरे में चोर कैद हो गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और चोर की तलाश कर रही है।

इसे भी पढ़ें : कांग्रेस की न्याय यात्रा में बवाल : पूर्व विधायक के फाड़े गए स्वागत पोस्टर

चोरों ने किया स्कूल में हाथ साफ

वहीं कुछ दिन पहले रायपुर के डूमरतराई स्थित स्कूल में भी चोरों ने हाथ साफ कर लिया। दो नकाबपोश चोर हाथ में रॉड लेकर स्कूल के अंदर घुसे और ऑफिस रूम के लॉकर को तोड़कर 82 हजार से ज्यादा नगदी लेकर फरार हो गए। चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story