इस गांव ने पेश की मिसाल : ग्रामीणों ने मिल बैठकर चुन लिया विष्णुदास वैष्णव को अपना सरपंच

Gram Panchayat Ghirghol , BalodaBazar, Palari, Chhattisgarh News In Hindi, three tier panchayat elec
X
जनपद पंचायत पलारी
पलारी जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत घिरघोल में ग्रामवासियों ने एकजुटता दिखाते हुए सरपंच पद के लिए गांव के ही युवा विष्णुदास वैष्णव को निर्विरोध चुन लिया है।

कुश अग्रवाल-बलौदाबाजार। बलौदाबाजार जिले के पलारी जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत घिरघोल में पंचायत चुनावों के बीच एक सकारात्मक खबर सामने आई है। ग्रामवासियों ने एकजुटता दिखाते हुए सरपंच पद के लिए गांव के ही युवा विष्णुदास वैष्णव को निर्विरोध चुन लिया है। इस निर्णय से गांव में उत्साह का माहौल है। इसे ग्रामीणों की एकता और समझदारी का प्रतीक माना जा रहा है।

ग्रामवासियों ने बताया कि, ग्रामवासियों ने आपसी सहमति से पहले ही यह तय कर लिया था कि वे किसी अन्य प्रत्याशी को मैदान में नहीं उतारेंगे। परिणामस्वरूप नामांकन दाखिले के अंतिम दिन तक कोई अन्य उम्मीदवार सामने नहीं आया, जिससे विष्णुदास वैष्णव का निर्विरोध सरपंच बनना तय हो गया। हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है, लेकिन गांव में पहले से ही उत्सव का माहौल बना हुआ है।

इसे भी पढ़ें...साहू समाज का फरमान : टिकट हमारे समाज के लोगों को दो, वरना हम बनाएंगे अलग रणनीति

चुनावी प्रक्रिया पर खर्च होने वाले लाखों रुपए की होगी बचत

निर्विरोध सरपंच चयन का सबसे बड़ा लाभ यह है कि, शासन द्वारा ग्राम पंचायत को 15 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाती है, जिससे गांव में विकास कार्यों को गति मिलेगी। इसके साथ ही चुनावी प्रक्रिया पर खर्च होने वाले लाखों रुपए की बचत भी होगी, जिसे अन्य महत्वपूर्ण कार्यों में लगाया जा सकता है।

पंचों के चुनाव को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं

फिलहाल सरपंच का चुनाव निर्विरोध संपन्न हो गया है, लेकिन पंचों के चुनाव को लेकर स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है। यदि पंचों का चयन भी सहमति से हो जाता है, तो यह गांव के लिए और भी बड़ी उपलब्धि होगी। खिरकोल गांव ने इस कदम से अन्य पंचायतों के लिए एक मिसाल पेश की है। आपसी मतभेद भुलाकर सामूहिक निर्णय लिया जाए ,तो विकास की राह आसान हो जाती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story