हड़ताल पर सरकार सख्त : 24 घंटे के भीतर पंचायत सचिवों को काम पर लौटने का निर्देश जारी 

District Panchayat CEO, Raipur, chhattisgarh news In Hindi, Gram Panchayat secretaries, Chief Execu
X
ग्राम पंचायत सचिवों की अनिश्चितकालीन हड़ताल
छत्तीसगढ़ में ग्राम पंचायत सचिवों की अनिश्चितकालीन हड़ताल चल रही है। अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर पंचायत संचालनालय ने सख्त कदम उठाया है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ में ग्राम पंचायत सचिवों की अनिश्चितकालीन हड़ताल चल रही है। इस अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर पंचायत संचालनालय ने जिला पंचायत सीईओ को एक पत्र लिखा है। सभी जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों सीईओ को पत्र जारी कर हड़ताली सचिवों को 24 घंटे के भीतर काम पर लौटने का निर्देश दिया है। निर्देश का पालन न करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

undefined

शासकीयकरण की मांग को लेकर सचिव कर रहे हैं हड़ताल

बता दें कि, प्रदेश के सभी ग्राम पंचायतप सचिव 17 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। जिसकी वजह से प्रदेश के ग्राम पंचायतों का कार्य प्रभावित हो रहा है। हड़ताल की वजह से ग्राम पंचायतों द्वारा दी जाने वाली अनिवार्य सेवाओं और हितग्राहीमूलक शासकीय योजनओं के क्रियान्वयन में बाधा उत्पन्न हो रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story