सरकारी कर्मचारी सुसाइड केस : ब्राम्हण समाज के प्रतिनिधिमंडल और तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ की मांग, सीएम साय ने दिए जांच के निर्देश 

Government employee suicide case, Chief Minister Vishnudev Sai,  instruction, investigation, Raipur, chhattisgarh news 
X
सीएम साय ने दिए जांच के निर्देश
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने तहसीलदार कार्यालय रायपुर में सहायक ग्रेड-2 के पद पर कार्यरत् प्रदीप उपाध्याय की आत्महत्या मामले की गहन जांच के निर्देश दिए हैं।

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने तहसीलदार कार्यालय रायपुर में सहायक ग्रेड-2 के पद पर कार्यरत् प्रदीप उपाध्याय की आत्महत्या मामले की गहन जांच के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश के परिपालन में सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी जिम्मेदारी रायपुर के संभाग आयुक्त को सौंपी है। सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय महानदी भवन ने आज 8 नवम्बर को उक्ताशय का आदेश जारी कर दिया है।

बता दें कि, दिवंगत शासकीय सेवक प्रदीप उपाध्याय सहायक वर्ग-2 ने अपने सुसाइड नोट में विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रताड़ित किए जाने और छवि खराब करने के आरोप लगाए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग ने रायपुर के संभाग आयुक्त को मामले की गहन जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

ब्राम्हण समाज के प्रतिनिधिमंडल ने की जांच की मांग

उल्लेखनीय है कि, ब्राम्हण समाज के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात कर इस घटना की जांच की मांग की थी। इस पर सीएम साय ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story