सीसी रोड का गुणवत्ताहीन निर्माण : मोहल्लेवासियों की शिकायत पर जांच शुरू

Gaurela Municipality,  Chhattisgarh News In Hindi,  Gaurela-Pendra-Marwahi , Construction Wark ,
X
घटिया सीसी रोड का निर्माण
गौरेला नगर पालिका के सामतपुर वार्ड क्रमांक 2 में सीमेंट-कांक्रीट रोड बनवाया जा रहा है। इस निर्माण की गुणवत्ता को लेकर मोहल्लेवासियों ने शिकायत की है।

आकाश पवार- पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के गौरेला नगर पालिका के सामतपुर वार्ड क्रमांक 2 में घटिया सीसी रोड का निर्माण चल रहा है। सीसी रोड निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। इस सीसी रोड को लाखों की लागत से बनाया जाना है। इस सड़क के निर्माण में ठेकेदार के द्वारा गुणवत्ताहीन कार्य कराया जा रहा था। इस पर मोहल्ले वासियों ने सड़क निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत की।

मोहल्लेवासियों का आरोप है कि, ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण में अनियमितता बरती जा रही है। शासन द्वारा निर्धारित मानकों और नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। कम सीमेंट डालकर निर्माण किया जा रहा था। निर्माण की अन्य गुणवत्ता भी ठीक नहीं थी।

प्रेशर मशीन के बिना किया जा रहा काम

स्थानीय ग्रामीण अविचल अग्रवाल ने बताया कि, घटिया सीसी रोड निर्माण कार्य गुणवत्ताहीन हो रहा है। बिना कम्प्रेशन प्रेशर मशीन और वाइब्रेटर के काम किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें... दो सड़कें घटिया : सड्डू और दलदल सिवनी में निर्माण में दो अफसर सस्पेंड

जांच की कार्रवाई जारी

सीएमओ नारायण साहू ने बताया कि, ठेकेदार के द्वारा गुणवत्ताहीन काम की शिकायत मिली थी। इसके बाद संबंधित ठेकेदार को नोटिस भेजा गया है। शुरुआती रूप में ठेकेदार द्वारा गुणवत्ताहीन कार्य करना पाया गया है। वहीं इस मामले में इंजीनियर को स्थल जाँच के लिए आदेशित किया है, जाँच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story