दो सड़कें घटिया : सड्डू और दलदल सिवनी में निर्माण में दो अफसर सस्पेंड 

Saddu Daldal Seoni, construction  work, Raipur, Chhattisgarh News In Hindi, Municipal Corporation
X
नगर निगम जोन 9 कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड में सड्डू बाजार कैपिटल सिटी फेज 2 के अंतर्गत सीसी रोड निर्माण में गुणवत्ता हीन कार्य के कारण मात्र 20 दिन में सड़क उखड़ गई।

रायपुर। नगर निगम जोन 9 कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड में सड्डू बाजार कैपिटल सिटी फेज 2 के अंतर्गत सीसी रोड निर्माण में गुणवत्ता हीन कार्य के कारण मात्र 20 दिन में सड़क उखड़ गई। इसी तरह नाली निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने पर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने उप अभियंता रुचि साहू और उप अभियंता जयनंदन डहरया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही 3 अधिकारियों के विरुद्ध विभागीय जांच के आदेश दिये हैं। दरअसल, जोन 9 क्षेत्र के सड्डू और दलदल सिवनी इलाके में सीसी रोड निर्माण में भ्रष्टाचार हुआ है। निर्माण के 20 दिन बाद कंक्रीट की सड़क उखड़ने लगी।

इससे लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा। जन शिकायत के बाद निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने इस मामले को संज्ञान में लिया और सड़क व नाली निर्माण की गुणवत्ता की जांच कराई। कार्य में लापरवाही बरतने पर उप अभियंता रुचि साहू को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। कार्य की अनुमानित लागत राशि 41 लाख रुपये निविदा के बाद कार्य की स्वीकृति 32 लाख 47 हजार 110 रुपये का कार्य ठेकेदार से कराया गया। निर्माण कार्य गुणवत्ता हीन है, सड़क पर पानी डालने से सीमेंट धूल उड़ रही है। रेती व गिट्टी बाहर दिख रही है। जो प्रथम दृष्टतया गुणवत्ताहीन पाये जाने के स्पष्ट प्रमाण हैं।

से भी पढ़ें... रायपुर में आयकर का छापा : निर्माण कंपनी और रेलवे ठेकेदारों समेत कई बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर रेड

शिकायत के बाद आयुक्त ने निगम के 2 अधिकारियों को किया निलंबित

उप अभियंता के मार्गदर्शन में गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने की जिम्मेदारी थी, पर उप अभियंता ने संबंधित कार्य में लापरवाही बरती और कार्य को अपने पर्यवेक्षण में गुणवत्ता पूर्वक कराने में असफल रहीं। यही नहीं, समय पर निरीक्षण नहीं करने से निगम आयुक्त ने उप अभियंता को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उन्हें नियम अनुसार निलंबन भत्ता देय होगा। उस अवधि में उनका कार्यालय अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग मुख्यालय रहेगा।

गुणवत्ता हीन कार्य के कारण सड़क उखड़ गई

निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने इसी प्रकार आदेश जारी कर जोन 9 के भीमराव आंबेडकर वार्ड की दुबे कालोनी में लोकेश राजपूत के घर से अमित टोप्पो के घर तक सीसी रोड व नाली निर्माण कार्य की अनुमानित लागत राशि 19 लाख 85 हजार निविदा के बाद कार्य ठेकेदार से कराया गया। निर्माण कार्य गुणवत्ता हीन है, सड़क पर पानी डालने से सीमेंट धूल उड़ रही है, रेती व गिट्टी बाहर दिख रही है। 15 दिन के भीतर पूरी सड़क उखड़ गई। यह प्रथम दृष्टतया गुणवत्ताहीन कार्य के स्पष्ट प्रमाण हैं। उप अभियंता ने यह कार्य कराने में लापरवाही बरती। इसके चलते उप अभियंता जयनंदन डहरिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story