छत्तीसगढ़ में खुलेंगे चार नए केन्द्रीय विद्यालय : मुंगेली, सूरजपुर, बेमेतरा और जांजगीर-चांपा जिले के छात्रों को मिलेगा लाभ

Kendriya Vidyalayas
X
छत्तीसगढ़ को मिला चार नए केन्द्रीय विद्यालय
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ में चार नए केन्द्रीय विद्यालय खोलने की मंजूरी पर पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया है। देशभर में 85 नए केन्द्रीय विद्यालय खुलेगा। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने चार नए केन्द्रीय विद्यालय खोलने की मंजूरी पर पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया है। नए स्वीकृत केन्द्रीय विद्यालय मुंगेली, सूरजपुर, बेमेतरा और जांजगीर-चांपा जिले के हसौद में प्रारंभ होंगे।

सीएम साय ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में नए केन्द्रीय विद्यालय के प्रारंभ होने से राज्य के विद्यार्थियों को उच्च स्तरीय और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी। केन्द्रीय विद्यालय अभिनव शिक्षण पद्धति और नवीनतम अधोसंरचना को लेकर लोकप्रिय है।छत्तीसगढ़ में इन विद्यालयों के प्रारंभ होने से प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण मिलेगा।

इसे भी पढ़ें...छत्तीसगढ़ को केंद्र से मिली बड़ी मदद : बड़े पुलों और सड़कों के लिए 147.26 करोड़ की दी मंजूरी

देशभर में खुलेगा 85 नए केन्द्रीय विद्यालय

उल्लेखनीय है कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में शनिवार को आर्थिक मामलों के मंत्रिमण्डल समिति ने देशभर में 85 नए केन्द्रीय विद्यालय (केवी) खोलने की मंजूरी दी गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story