वन विभाग का छापा : घर में मिलीं इमारती लकड़ियां- औजार, दरवाजे-खिड़कियां और क्या-क्या बना रखी थी, देखिए VIDEO

dhamtri
X
इमारती लकड़ियां और औजार जब्त
धमतरी जिले में वन विभाग की उड़न दस्ता टीम ने बड़ी कार्रवाई की हैं। गढ़ियापारा गांव में विभिन्न प्रजाति लकड़ी सागोन, बीजा, साल सहित ही बड़ी मात्रा औजार बरामद किया गया है। 

अंगेश हिरवानी-नगरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में वन विभाग की उड़न दस्ता टीम ने बड़ी कार्रवाई की हैं। इस दौरान सिहावा गढ़ियापारा में निवासी चंद्रभान देव पिता राधेश्याम देव के घर में छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की है। उसके पास से विभिन्न प्रजाति लकड़ी सागोन, बीजा, साल सहित ही बड़ी मात्रा में इमारती लकड़ी और लकड़ी काटने वालें औजार बरामद किए गए। बताया जा रहा है कि, चंद्रभान देव कई सालों से जंगल से इमारती लकड़ी से लाकर क्षेत्र में सप्लाई करता था। फिलहाल पुलिस आरोपी चंद्रभान देव के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

वन विभाग की बड़ी कार्रवाई , 7 आरोपियों को पकड़ा

वहीं पिछले ही दिनों बिलासपुर जिले में पौधों की अवैध रूप से कटाई छटाई करने वाले 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी टेंगनमाडा सर्किल के सोनपुरी परिसर कक्ष में पौधों की अवैध रूप से कटाई और खेती कर अतिक्रमण कर रहे थे। वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कार्यवाही करते हुए आरोपियों को पकड़ा। मामले की सूचना मिलने के बाद वन परिक्षेत्र अधिकारी बेलगहना के निरीक्षण में टेंगनमाडा सर्किल के सोनपुरी परिसर पहुंचे। जहां पर उन्होंने 2 हजार 377 पौधों और वन सस्यो की अवैध रूप से कटाई और गड़लिंग कर खेती करने वालों को गिरफ्तार किया है। वहीं सभी आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर केंद्रीय जेल बिलासपुर भेजा दिया गया है।

वन संरक्षण अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही

जिसके बाद सभी पर वन संरक्षण अधिनियम और जैव विविधता अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है। गिरफ्तार आरोपियों में शत्रूहन सिंह, संत राम, सुखमन, मोहित, भुवन, शिवचरण, संजय दास शामिल हैं। ये सभी कसई बहरा (बेलगहना) के रहने वाले हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story