चलती ट्रक में लगी भीषण आग : बाल-बाल बचे चालक-परिचालक, ट्रक जलकर खाक 

Huge fire in a moving truck
X
चलती ट्रक में लगी भीषण आग
कवर्धा जिले में सरसों तेल से लदे ट्रक में भीषण आग लग गई। चालक और परिचालक ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। लेकिन ट्रक जलकर खाक हो गया। 

उमेश यादव-कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में सरसों तेल से लदे ट्रक में भीषण आग लग गई। जबलपुर से रायपुर जा रहे थे इसी दौरान चलते ट्रक में भीषण आग लग गई।

मिली जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय राजमार्ग 30 रायपुर जबलपुर रोड जोरताल गांव के पास सरसों से भरा ट्रक जबलपुर से रायपुर की तरफ जा रही थी। इसी दौरान चलती ट्रक में आग लग गई। ट्रक चालक और परिचालक ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। आग इतना भयानक था कि, 1 घंटे तक सड़क जाम रहा। सूचना के बाद दमकल और पुलिस की टीम मौके पर पहुँची। लेकिन आग पर काबू पाने से पहले ही ट्रक राख में तब्दील हो गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story