पेट्रोल निकालने के दौरान दुकान में लगी आग : महिला की मौत, ग्राहक का उपचार जारी

photo of the incident site
X
घटनास्थल की तस्वीर
मंगलवार रात किराना दुकान में बेचने के लिए पेट्रोल निकालने के दौरान आग लग गई। हादसे में महिला की मौत, ग्राहक भी झुलसा। 

संतोष कश्यप-अंबिकापुर। कंचनपुर में मंगलवार की रात किराना दुकान में आग लग गई। महिला मोमबत्ती जलाकर बेचने के लिए पेट्रोल निकाल रही थी। इस दौरान आग भड़क गई और पूरे दुकान में फैल गई। दुकानदार महिला और पेट्रोल लेने गया युवक आग की चपेट में आ गए और बुरी तरह से झुलस गए। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने जैसे-तैसे आग पर काबू पाया। वहीं इलाज के दौरान गंभीर रूप से झुलसी महिला की मौत हो गई। यह घटना गांधीनगर थाना क्षेत्र की है।

मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम कंचनपुर में देर रात बिजली गुल हो गई थी। लाल साय की पत्नी दरिना सिंह (24) किराना दुकान में थी। रात करीब 8 बजे एक युवक अजय दुकान में पेट्रोल लेने आया था। दरिना सिंह बिजली गुल होने के कारण मोमबत्ती की रोशनी में जरकिन से पेट्रोल निकाल रही थी। इस दौरान पेट्रोल के पास मोमबत्ती होने से जरकिन में आग लग गई। आग अचानक से भड़क गई और देखते ही देखते दुकान और घर में फैल गई। आग की चपेट में आने से दरिना सिंह और अजय बुरी तरह से झुलस गए।

कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू

आग लगने की जानकारी मिलते ही अंबिकापुर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और तकरीबन एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इसके बाद टीम ने घायलों को एंबुलेंस के जरिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया। दरिना सिंह 80 फिसदी झुलस चुकी थी, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं अजय सिंह का उपचार जारी है।

Team trying to control the fire
आग पर काबू पाने की कोशिश करती हुई टीम

हादसे के दौरान घर से बाहर थे पति और बेटा

हादसे के दौरान महिला का पति लाल साय और चार साल का बेटा कार्तिक बिजली गुल होने के कारण ट्रांसफार्मर के पास गए हुए थे। गांव वाले ट्रांसफार्मर का डीओ लगाने की कोशिश कर रहे थे। आग लगने की सूचना मिलने पर सब दुकान की तरफ दौड़े लेकिन तब तक पूरा घर आग की लपटों में घिर चुका है। आगजनी में घर और दुकान का पूरा सामान जलकर खाक हो गया। आसपास के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story