आदिवासी दिवस पर आयोजन : 101 आदिवासी बच्चों को कराया न्योता भोज, बांटी पेन और हिंदी वर्णमाला

dhamtri
X
World Tribal Day
छत्तीसगढ़ में आदिवासी दिवस पर छोटे-बड़े कई आयोजन हो रहे हैं। समाजसेवा के विभिन्न कार्यों में आगे रहने वाले साहू दंपत्ति ने 101 आदिवासी बच्चों को न्योता भोज कराया।

धमतरी। विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में देश और प्रदेश में जगह-जगह विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इस विशेष दिवस पर आदिवासी बच्चों के लिए एक कार्यक्रम डाइट नगरी, धमतरी में आयोजित किया गया। इस आयोजन में साहू दंपति तुमनचंद और रंजीता साहू ने आदिवासी अंचल में स्थित प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों के विद्यार्थियों को न्योता भोज में बिस्किट एवं टॉफी के साथ पेन व हिंदी गणित वर्णमाला चार्ट बांटी।

साहू दंपति तुमनचंद और रंजीता साहू ने कहा कि, हमारा छोटा-छोटा सा प्रयास उनके चेहरे पर ख़ुशी दे सकती है। आदिवासी समुदाय बहुत ही मेहनती होती है और जल, जंगल, जमीन, प्रकृति के रखवाले होते हैं, बच्चे बहुत मासूम एवं दिल के साफ होते हैं। हमारा भी फर्ज है उनकी भलाई के लिए जो संभव हो सहयोगात्मक भूमिका निभाने की।

dhamtri

151 स्कूलों में स्मार्ट टीवी से स्मार्ट कक्षा

बता दें कि, शिक्षिका रंजीता साहू दंपत्ति ने बताया कि, सामुदायिक सहयोग से अब तक 151 स्कूलों में स्मार्ट टीवी से स्मार्ट कक्षा का शुभारंभ किया जा चुका है। जिसमें 100 से अधिक आदिवासी अंचल के स्कूल सम्मिलित है। हजार चंदन के पौधे बच्चों को अपने घरों में लगाने के लिए निशुल्क दिया। स्व रचित स्मार्ट गणित व हिंदी वर्णमाला के फ्लेक्स 300 स्कूलों में दिया जा चुका है व 30 हजार विद्यार्थियों को वर्णमाला चार्ट का वितरण किया जा चुका है।

पर्यावरण संक्षरण पर दें ध्यान

उन्होंने बताया कि, एक छोटे से तालाब का निर्माण कराया ताकि वे अपने जीवन में जितने जल इस्तेमाल करते हैं उतने जल का संरक्षण हो सके। हजारों बागवानी वृक्ष अपने खेतों में लगाए हैं और 11,000 किलो अमरूद स्कूली बच्चों को बाँट चुके हैं। औषधीय पौधे काली हल्दी के 1100 पौधे आदिवासी अंचल के स्कूलों में दिए हैं। प्राकृतिक संरक्षण, जैविक शिक्षा व जल संरक्षण आदि कार्यों में भी हमेशा तत्पर रहते हैं।

dhamtri

कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर डाइट नगरी के प्राचार्य व सभी सदस्यों का विशेष योगदान हो रहा हैं। जोहन नेताम प्राध्यापक एवं हिम मणि सोम मैडम, ईश्वरी ध्रुव मैम प्रशिक्षु अध्यापकों, विभिन्न स्कूलों के शिक्षक उपथित थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story