हमर क्लीनिक में देवार परिवारों का कब्जा : निगम ने कराया कब्जामुक्त, सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण ध्वस्त

Hamar Clinic illegal construction
X
सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण को किया ध्वस्त
सरकारी जमीन पर डेढ़ साल से बेजा कब्जा की शिकायत मिली थी, जिस पर निर्माणकर्ता को नियम अनुसार 3 बार नोटिस दिया गया। संतोषजनक जबाव नहीं मिलने पर बेजा कब्जा हटाया गया।

रायपुर। नगर निगम जोन 3 के कालीमाता वार्ड स्थित हमर क्लीनिक को देवार डेरा के कब्जे से निगम अमले ने मुक्त करवाया। जोन 8 की टीम ने केपीएस सरोना के पीछे शासकीय भूमि में किये गये अवैध निर्माण को जेसीबी मशीन से तोड़ गिराया। शहर में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे हटाने नगर निगम ने अभियान चलाया है। इसी कड़ी में शनिवार को जोन 3 नगर निवेश विभाग ने निगम मुख्यालय नगर निवेश उड़न दस्ता के साथ मिलकर कालीमाता वार्ड स्थित हमर क्लीनिक में अवैध रूप से कब्जा जमाये देवार डेरा के 12 देवार परिवारों को हटाकर कब्जा मुक्त करवाया। जन शिकायत के बाद यह कार्रवाई संयुक्त रूप से की गई। हटाए गये देवार परिवारों को पूर्व से हीरापुर में आबंटित मकानों में चेतावनी के साथ भेजा गया, भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो।

सरकारी जमीन पर डेढ़ साल से कब्जा, जेसीबी से तोड़ गिराया

जोन 8 के नगर निवेश विभाग की टीम ने सरोना केपीएस स्कूल के पीछे सरकारी जमीन पर किए गए अवैध निर्माण को जेसीबी से तोड़ गिराया। जोन कमिश्नर अरुण ध्रुव ने बताया, सरकारी जमीन पर डेढ़ साल से बेजा कब्जा की शिकायत मिली थी, जिस पर निर्माणकर्ता को नियम अनुसार 3 बार नोटिस दिया गया। संतोषजनक जबाव नहीं मिलने पर बेजा कब्जा हटाया गया। इस अभियान में जोन कमिश्नर अरुण ध्रुव, कार्यपालन अभियंता अभिषेक गुप्ता, सहायक अभियन्ता अक्षय भारद्वाज सहित अन्य अधिकारियों का सहयोग रहा। जोन 7 नगर निवेश विभाग की टीम ने कार्यपालन अभियन्ता अंशुल शर्मा सहित संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में सेंट्रल लाइब्रेरी के सामने सड़क मार्ग के ठेले गुमटियों को हटाकर कब्जामुक्त किया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story