सूरजपुर में हाथियों की धमक : दर्जनों किसानों की धान की फसल को पहुंचाया नुकसान, वन विभाग लाचार

Elephant threat Surajpur
X
हाथियों की दस्तक
सूरजपुर जिले में 11 हाथियों के आतंक से ग्रामीणों को काफी नुक्सान झेलना पड़ रहा है। बढ़ते नुकसान को लेकर ग्रामीण चिंतित है। 

नौशाद अहमद -सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के वन परिक्षेत्र में 11 हाथियों के दल को देखा गया है। दो दिनों से जंगल के आसपस घूम रहे हाथियों ने दर्जनों किसानों के फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है।

दअरसल, कोरिया जिले में लगातार हाथियों को आना जाना लगा रहता है। कोरिया जिले से होते हुए 11 हाथियों का दल रामानुज नगर पंहुचा गया। जहां हाथियों ने रात को 2 मकानों को तोड़ दिया। वहीं लगभग 3 दर्जन किसानों की फसलों को भी हाथियों ने नुकसान पहुंचाया है।

ग्रामीणों से सतर्कता बरतने की अपील

वहीं हाथियों के दस्तक से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। वन विभाग की टीम लगातार हाथियों के दल की पर निगरानी रखी हुई है। वहीं गांवों में मुनादी कर ग्रामीणों से सतर्कता बरतने की अपील भी कर रहा है।

इसे भी पढ़ें...गस्त पर निकले जवान की मौत : अचानक आसमान से गिरी बिजली की चपेट में आया जवान

कुसमुंडा खदान के पास विचरण कर रहा हाथी , इलाके में दहशत का माहौल

वहीं कुछ दिन पहले ही कोरबा जिले में हाथियों का कहर जारी है। कुसमुंडा खदान के पास एक जंगली हाथी पहुंच गया है। हाथी नरईबोध गेवरा बस्ती के पास विचरण कर रहा है। ग्रामीणों और एसईसीएल के अधिकारी-कर्मचारियों में दहशत फैली हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, एक जंगली हाथी कुसमुंडा खदान के पास विचरण कर रहा है। इससे इलाके में दहशत का माहौल है। वह कभी भी खदान में प्रवेश कर सकता है और नुकसान पहुंचा सकता है। एसईसीएल के अधिकारियों ने वहां जाने से कर्मचारियों को मना किया है। संभव है कि, इस इलाके में धारा 144 लागु किया जा सकता है।

मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम

हाथी के आतंक के कारण खदान का काम प्रभावित हो गया है। वहीं सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और जंगली हाथी को वहां से खदेड़ने की कोशिश में जुट गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story