गस्त पर निकले जवान की मौत : अचानक आसमान से गिरी बिजली की चपेट में आया जवान

jawan kamlesh hemla death
X
आकाशीय बिजली गिरीने से जवान की मौत
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर में रोज सुरक्षबलों के जवान एंटी नक्सल आपरेश के दौरान गस्त पर निकलते हैं।

श्याम करकू- बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एंटी नक्सल ऑपरेशन को लेकर गस्त के दौरान अचानक आकाशीय बिजली के गिरने से जवान की मौत हो गई। घटना गंगालूर थाना क्षेत्र के कावडगांव की बताई जा रही है।

Soldier kamlesh hemla death

मिली जानकारी के मुताबिक गुरूवार की सुबह साढे आठ बजे के आसपास कावडगांव से गंगालूर की ओर जवान निकले थे। इसी दौरान कमलेश हेमला / पिता मासा हेमला उम्र 23 वर्ष की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। जवान बस्तर बटालियन कावडगांव कैम्प में तैनात था। वह बीजापुर जिले के ही संतोषपुर गांव का रहने वाला था। जवान के शव को बीजापुर जिला अस्पताल लाया गया जहां से पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। जवान का अंतिम संस्कार गृहग्राम में किया जायेगा।

इसे भी पढ़ें... सुरक्षाबलों को मिल बड़ी सफलता : बीजापुर जिले में 13 सक्रिय नक्सली गिरफ्तार

भीषण मुठभेड़ में 10 नक्सली मारे गए

वहीं पिछले दिनों बीजापुर- दंतेवाड़ा जिलों की सीमा पर नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में अब तक जवानों ने 10 नक्सली मार गिराए हैं। लावा, पुरनगेल के जंगलों मे यह मुठभेड़ चली है। DRG दंतेवाड़ा, CRPF जवानों ने संयुक्त रूप से यह अभियान शुरू किया है। नक्सलियों के पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी के कंपनी नम्बर 2 के साथ मुठभेड़ चली थी।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story