हाथियों का आतंक : कई फसलों को किया बर्बाद, घरों को भी तोड़ा, अलर्ट जारी

Elephant terror, Surajpur, chhattisgarh news, cg news today 
X
हाथियों ने तोड़ा घर
हाथियों के दल के वापस आने से ग्रामीणों की मुसीबत बढ़ गई है। कई फसलों को बर्बाद कर दिया और घरों को भी तोड़ दिया। 

नौशाद अहमद-सूरजपुर। सूरजपुर जिले के प्रेमनगर क्षेत्र में हाथियों का उपद्रव खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। हाथियों के दल के वापस आने से ग्रामीणों की मुसीबत बढ़ गई है। हाथियों ने ग्रामीणों की फसलों को नुकसान पहुंचाया और कई मकानों में तोड़फोड़ भी किया। वन अमला भी गांव पहुंच गया है और लोगों से अलर्ट रहने की अपील की है।

मिली जानकारी के अनुसार, रामानुजनगर वन परिक्षेत्र के प्रेमनगर में 11 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। इनमें 4 नर, 5 मादा और 2 शावक शामिल हैं। हाथियों का दल केन्दई रेंज से वापस लौटा है। ये वही हाथियों का दल है जो पिछले महीने भी इसी क्षेत्र में आया था।

15 से ज्यादा किसानों की फसलों को किया बर्बाद

सभी हाथी वन विकास निगम बीट क्रमांक 1957 के टेहली सरई नामक स्थान पर रूके हुए हैं। ये हाथी हरिहरपुर, रामेश्वरनगर, महेशपुर, महोरा सहित कई गांवों में विचरण कर रहे हैं। वहां पर हाथियों ने 15 से ज्यादा किसानों के धान, अरहर सहित अन्य फसलों को नुकसान पहुंचाया है। कुछ घरों में तोड़फोड़ भी की है। हालांकि, वन विभाग की टीम गांव में मौजूद है और हाथियों को दूर खदेड़ने की कोशिश में जुटी हुई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story