धरे गए शराब तस्कर : पत्तागोभी के बीच छिपाकर ले जा रहे थे लाखों की शराब, डोंगरगढ़ पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा

Illegal liquor
X
भारी मात्र में बरामद की गई अवैध शराब की खेप
राजनांदगांव जिले की पुलिस को आगामी चुनाव से पहले बड़ी सफलता मिली है। जिले में दो अलग- अलग जगहों में चेकिंग के दौरान लाखों रुपये के अवैध शराब बरामद हुए हैं। 

राजा शर्मा- डोंगरगढ़। छत्तीसगढ़ में आगामी चुनाव से पहले राजनांदगांव जिले की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। आचार संहिता के दौरान एमसीपी की कार्रवाई में पत्तागोभी की बोरियों के बीच में 196 नग बॉटल अंतर्राज्यीय शराब बरामद हुआ है। जिसकी कीमत लगभग 2 लाख 36 हजार 595 रू आंकी गई है। डोंगरगढ़ सब डिविजन अंतर्गत बागनदी थाना पुलिस ने कार्रवाई की।

दरअसल यह पूरा मामला बागनदी थाना इलाके का है। जहां पर आगामी चुनाव को देखते हुए लगातार कड़ाई से चेकिंग की जा रही है। इस दौरान ने देर रात पिकअप वाहन देवरी से राजनांदगांव की ओर आ रही थी। तभी चिरचारी में पुलिस की चेकिंग चल रही थी। चेकिंग को देखते ही वाहन चालक घबरा गया और उसने पास में खड़े ट्रक को टक्कर मार दी। वहीं आरोपी वाहन चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।

इसे भी पढ़ें....धरे गए शराब तस्कर : पत्तागोभी के बीच छिपाकर ले जा रहे थे लाखों की शराब

Illegal liquor
पत्तागोभी सब्जी से भरे पिकअप में मिली भारी मात्र में शराब

पत्तागोभी में भरा मिला शराब

बागनदी पुलिस ने जब वाहन की जांच की तो उसमें सब्जी पत्तागोभी भरा हुआ था। इसी बीच शराब की गंध आने से पुलिस वालों को शक हुआ जिसके बाद पूरे वाहन की अच्छे से जांच की। इस दौरान पत्तागोभी के बोरियों के बीच में शराब रखा मिला। जिसमें से कुछ बोतल टूट गया था। वहीं बाकि बची शराब की बोतलों को निकाला गया जिसमें कई ब्रांड्स के कुल 196 बॉटल शराब मिले। 147 बल्क लीटर शराब की कीमत 2 लाख 36 हजार 595 रू है।

Illegal liquor
पुलिस की गिरफ्त में शराब तस्कर

अवैध शराब की खेप बरामद

डोंगरगढ़ पुलिस को ग्राम कुम्हड़ाटोला के पास भारी मात्रा में मध्यप्रदेश राज्य में निर्मित शराब डीआई और शराब तस्करी की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। इस दौरान डीआई वाहन और कार पकड़े गए। चेकिंग के दौरान डीआई वाहन से 35 पेटी गोवा अंग्रेजी व्हीस्की शराब और कार में 10 पेटी देशी मदिरा शराब मिला। पकड़े गए आरोपी छत्तीसगढ़ में नान ड्यूटी पेड शराब का अवैध रूप से तस्करी कर रहे थे। पकड़े गए शराब की कुल मात्र 405.00 बल्क लीटर है। जिसकी कीमत 23 लाख 6 हजार 250 रू आंकी गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story