रिश्वतखोर बाबू रंगे हाथ गिरफ्तार: शिक्षा विभाग का बाबू ACB के शिकंजे में, एरियर्स के पैसे जारी करने मांगे 20 हजार

bribery clerk
X
शिक्षा विभाग के घूसखोर बाबू को एसीबी ने गिरफ्तार किया
एंटी करप्शन ब्यूरो ने शिक्षा विभाग के बाबू को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है,मिडिल स्कूल के चपरासी से 20 हजार रुपये की मांग की थी।  

बलरामपुर।छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से शिक्षा विभाग के भ्रष्टाचारी बाबू को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह घटना बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर स्थित खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में हुई,जहां शिक्षा विभाग का बाबू गौतम सिंह ने एरियर्स राशि जारी करने के एवज में मिडिल स्कूल के चपरासी से 20 हजार रुपए की मांग की थी।

शिकायतकर्ता ने किया एसीबी से संपर्क

ग्राम पंचायत ओदारी निवासी नितेश रंजन पटेल,जो मिडिल स्कूल चलगली में चपरासी हैं, इस रिश्वत की मांग के खिलाफ एसीबी के सरगुजा कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के सत्यापन के बाद,एसीबी की टीम ने गौतम सिंह को पहली किश्त के रूप में 12 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

जांच जारी

एसीबी ने आरोपी गौतम सिंह को हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है। शिक्षा विभाग में इस भ्रष्टाचार की घटना से जिले में हड़कंप मच गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story