नशेड़ी भतीजे ने ली बुआ की जान : तीन साथियों को प्लान में शामिल किया, जान लेने के बाद सोने की चेन बेचकर की पार्टी

murder case, 4 arrested, juvenile boy,  Bilaspur news, crime news, chhattisgarh news 
X
गिरफ्तार आरोपी
बिलासपुर जिले में बुआ की हत्या करने वाला नाबालिग भतीजा सहित 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

संदीप करिहार- बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में बुआ की हत्या करने वाला नाबालिग भतीजा सहित 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बुआ की हत्या के बाद नाबालिग ने सोने की चेन बेचकर मोबाइल खरीदा और दोस्तों के साथ शराब पार्टी भी की थी। यह घटना बिल्हा थाना क्षेत्र की है।

मिली जानकारी के अनुसार, अपचारी बालक को नशे की लत थी। उसकी बुआ उसे लत छोड़ने के लिए डांट-फटकार लगाती थी। आरोपी इसी बात से नाराज था। फिर 9 फरवरी, रविवार को उसने धारदार हथियार से महिला के सिर पर वार कर दिया। हमले में महिला की मौत हो गई।

सोने की चेन बेच खरीदा मोबाइल, दोस्तों के साथ की शराब पार्टी

इसके बाद आरोपी ने बुआ के गले से सोने की चेन निकाली और उसे बेचकर मोबाइल खरीदा। इसके अलावा अपने दोस्तों के साथ शराब पार्टी भी की।

धारदार हथियार, सोने की चेन और बाइक बरामद

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल से धारदार हथियार, और बाइक बरामद किया। सोने की चेन भी बरामद की गई है। वहीं पुलिस ने नाबालिग समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story