हड़ताल पर दस्तावेज लेखक : 'सुगम ऐप' का विरोध, बोले-यह आसान नहीं, कठिन है इसकी प्रक्रिया

Officer of Document Writer and Stamp Vendor Association
X
दस्तावेज लेखक और स्टाम्प वेंडर संघ के पदाधिकारी
बलौदाबाजार जिले में पंजीयन कार्यालयों से जुड़े दस्तावेज लेखक और स्टाम्प वेंडरों ने सरकार द्वारा लागू किए गए सुगम एप के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में पंजीयन कार्यालयों से जुड़े दस्तावेज लेखक और स्टाम्प वेंडरों ने राज्य सरकार द्वारा लागू किए गए सुगम एप के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। स्टाम्प विक्रेताओं ने सुगम एप को अपने रोजगार पर संकट बताते हुए सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। जिसकी वजह से जिला पंजीयन कार्यालय सहित पूरे जिले में 100 से अधिक रजिस्ट्री नहीं हो सकी। यदि जमीन की रजिस्ट्री हुई होती तो इससे शासन को एक ही दिन में लाखों रुपए शुल्क के तौर पर मिलते। लेकिन रजिस्ट्री नहीं होने से ये शुल्क नहीं मिल सका।

दस्तावेज लेखक और स्टाम्प वेंडरों की इस हड़ताल के कारण आज जिला एवं उप पंजीयक कार्यालय में कामकाज ठप रहा। वही कार्यालय के बाहर सैकड़ों की संख्या में दस्तावेज लेखक और स्टाम्प वेंडर हड़ताल पर मौजूद रहे। इस दौरान आक्रोशित दस्तावेज लेखकों और स्टांप वेंडरों ने शासन के निर्णय का विरोध करते हुए पंजीयक कार्यालय में हल्लाबोल प्रदर्शन किया।

इसे भी पढ़ें : रेलवे पटरी पर हाथियों का धरना : शावक आ गया ट्रेन की चपेट में, दल ने 10 घंटे तक रोके रखी आवाजाही

हमारे योगदान को किया गया अनदेखा

प्रदर्शन के दौरान संघ ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए बताया कि, हम वर्षों से एक अर्धशासकीय सेवक के तौर पर अपनी सेवा देते हुए शासन के राजस्व में बढ़ोतरी के लिए सदैव तत्पर रहते आए हैं। हम आमजन मानस और शासन के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में वर्षों से पीढ़ी दर पीढ़ी कार्य करते हुए प्रतिवर्ष अरबों रुपए की राजस्व बढ़ोत्तरी में शासन का योगदान देते चले आ रहे हैं। इसके बावजूद हमारे योगदान को अनदेखा कर सुगम ऐप को पूरे प्रदेश में लागू कर दिया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story