डीएमएफ घोटाला : छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र की चार जगहों पर ईडी की दबिश, लाखों जब्त

enforcement directorate
X
प्रवर्तन निदेशालय
डीएमएफ घोटाले के मामले में ईडी ने छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र की चार जगहों पर दबिश दी है। 

रायपुर। ईडी की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में डीएमएफ घोटाले के मामले में ईडी ने छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र की चार जगहों पर दबिश दी है।

इन जगहों से ईडी ने 76 लाख रुपए नगदी और 35 लाख रुपए खातों में सीज किया है। डीएमएफ में करीब 25 से 40 फीसदी कमीशन देने का आरोप लगाया है। वहीं इन जगहों से कई आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल डिवाइस भी जब्त किया है।

पिछले दिनों CGPSC घोटाले मामले में CBI ने मारा छापा

वहीं बुधवार 7 अगस्त को CBI की टीम ने रायपुर, बिलासपुर दुर्ग और भिलाई समेत कई शहरों में दबिश दी थी। बिलासपुर में कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला के घर CBI की टीम पहुंची और जरूरी दस्तावेजों को खंगाला। राजेन्द्र शुक्ला के बेटे स्वर्णिम शुक्ला डिप्टी कलेक्टर हैं उन्हीं पर सवाल उठाए गए। वहीं CBI ने पीएससी के पूर्व चेयरमैन टामन सोनवानी के निवास पर भी छापा मारा। टीम सोनवानी के सर्बदा गांव स्थित मकान में पहुंची और जांच की।

पूर्व आईएएस खालको के घर पर भी छापा

इसके अलावा सीबीआई की टीम ने भिलाई में पूर्व आईएएस अधिकारी अमृत खालको के घर पर दबिश दी। CGPSC परीक्षा 2021 में उनकी बेटी ने 13वीं और बेटे ने 17वीं रैंक हासिल की थी। तालपुरी ए ब्लॉक में खलको के मकान में CBI ने छापा मारा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story