संभाग स्तरीय शतरंज स्पर्धा : दिमागी चाल में मृगांक और श्रेयांश ने मनवाया अपनी प्रतिभा का लोहा, 150  प्रतिभागियों ने लिया था हिस्सा

Mrigank and Shreyansh
X
मृगांक और श्रेयांश
मनेन्द्रगढ़ में शतरंज संघ सरगुजा द्वारा आयोजित दो दिवसीय संभाग स्तरीय शतरंज स्पर्धा में मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के दो छात्रों ने जिले का नाम रौशन किया है।

रविकांत सिंह राजपूत-मनेन्द्रगढ़। छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ में शतरंज संघ सरगुजा द्वारा आयोजित दो दिवसीय संभाग स्तरीय शतरंज स्पर्धा में मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के दो छात्रों ने जिले का नाम रौशन किया है। खेल एवं युवा कल्याण विभाग और शतरंज संघ सरगुजा द्वारा पहली बार आयोजित संभागीय स्पर्धा में 6 जिले से अलग-अलग वर्ग के कुल 300 खिलाड़ी अपने दिमागी ताकत दिखाने पहुंचे थे।

इस स्पर्धा में डीएवी स्कूल चिरमिरी के पहली कक्षा के 5 साल के मृगांक शर्मा ने यंगेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर अंडर 9 बॉयज केटेगरी में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। मृगांक चिरमिरी ओपन कास्ट माइंस में वरिष्ठ प्रबंधक के पद पर कार्यरत मयंक शर्मा और स्मृति शर्मा के पुत्र है। वही चिरमिरी के ही डीएवी स्कूल के कक्षा 8 वी के छात्र श्रेयांश मिश्रा ने अंडर 15 बॉयज केटेगरी में भी तीसरा स्थान हासिल कर क्षेत्र का नाम रौशन किया। श्रेयांश चिरमिरी के रीजनल हॉस्पिटल में कार्यरत डाक्टर सुमित मिश्रा के पुत्र है।

संभाग स्तरीय शतरंज स्पर्धा
संभाग स्तरीय शतरंज स्पर्धा

कई जिलों के प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

अंबिकापुर में आयोजित हुई इस स्पर्धा में बॉयज केटेगरी में 150 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के संयुक्त निर्देशन में आयोजित इस प्रतियोगिता में सरगुजा संभाग के जशपुर, बलरामपुर, सूरजपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़ सहित सरगुजा जिले के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। चार विभिन्न आयु वर्गों में आयोजित इस प्रतियोगिता में 40 हजार की पुरस्कार राशि के अलावा कई पुरस्कार वितरित किये गए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story