जिला पंचायत चुनाव की तैयारी : सीमांकन का प्रारम्भिक प्रकाशन, दावा आपत्ति 8 नवम्बर तक, 12 पंचायतें आरंग विधानसभा क्षेत्र में जुड़ीं 

District Panchayat Election, Collector Gaurav Singh, Demarcation Initial Publication
X
जिला पंचायत रायपुर
छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव की प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो गई हैं। कौन-कौन सी पंचायतें किस जिला पंचायत में आएंगी, इसकी प्रारम्भिक सूची जारी कर दी गई है।

श्यामकिशोर शर्मा- नवापारा-राजिम। छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 30 के साथ पठित छत्तीसगढ़ पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के नियम 5 द्वारा प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह ने जिला पंचायत के 16 निर्वाचन क्षेत्रों का निर्धारण की अधिसूचना 30 अक्टूबर 2024 को जारी कर दिया है। तदानुसार उक्त तिथि को ही जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र के लिए प्रारम्भिक प्रकाशन हो चुका है जिसकी दावा आपत्ति 8 नवम्बर 2024 तक कलेक्टर के पास किया जा सकता है।

भाजपा नेता टीकम चन्द साहू ने बताया कि, रायपुर जिला पंचायत क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले 16 जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र जो कि तीन विधानसभा क्षेत्र अभनपुर, आरंग एवं धरसीवां के तहत आते हैं का सीमांकन दीपावली के बीच 30 तारीख धनतेरस को ही कर दिया गया था। जिसके चलते क्षेत्र के लोगों को जानकारी नहीं हो पाई। उन्होंने बताया कि, अभनपुर विधानसभा क्षेत्र में चार जिला पंचायत सदस्यों का चुनाव होता है। जिसमें कुल 105 ग्राम पंचायत समाहित है। किन्तु इस बार के सीमांकन में कुल 12 ग्राम पंचायत जिसमें पौंता, मोखला, पंधी, निसदा, गोविन्दा, बनचरौदा, छटेरा, अकोलीकला, लिंगाडीह, अकोलीखुर्द, गिधवा, भिलाई, चरोदा को आरंग विधानसभा क्षेत्र के जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक क्रमश: 12,15 में सम्मिलित कर दिया गया है। जबकि पूर्व में ये ग्राम पंचायतें अभनपुर विधानसभा में ही रहे हैं।

हुए हैं कई फेरबदल

टीकम चन्द साहू ने बताया कि अभी के सीमांकन में बहुत ही फेरबदल हुए हैं, जो अभनपुर जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक- 8 के अन्तर्गत 23ग्राम पंचायत नायक बांधा, सातपारा, गोतियारडीह, मोहन्दी, झांकी, केन्द्री, बेन्द्री, निमोरा, सिवनी, धुसेरा, खिलोरा, तुता, ऊपरवारा, खंडवा, टोकरो, चन्डी, आमनेर, भेलवाडीह, बेलर, बिलोदा, बकतरा, सिंगारभाठा, सलोनी।

क्षेत्र क्रमांक -9 में 22 ग्राम पंचायत जिसमें जुलुम, रवेली, आमदी, परसदा विद्या मंदिर, खट्टी, मुंडरा, कन्हेरा, टेकारी, पलौद, सोनपैरी, छछानपैरी, खोपरा, भटगांव, ढोंढरा, परसुलीडीह, भरेंगा, उल्बा, लमकेनी, भांठापारा(बेलर), संकरी, कोलर, सारखी।

क्षेत्र क्रमांक -10 में 25 ग्राम पंचायत जिसमें पारागांव, कोलियारी, घोंट, परसदा सोंठ, छांटा, जामगांव, खोल्हा, जंवईबांधा, पचेड़ा, गिरोला, दादरझोरी, उमरपोटी, आलेखुंटा, पिपरौद, कुर्रा, सोनेसिली, तर्री, दुलना, हसदा, मानिकचौरी, ठेलकाबांधा, गातापार, डोंगीतराई, पटेवा, चिपरीडीह।

क्षेत्र क्रमांक-11में 23 पंचायत के तहत भोतीडीह,चम्पारण, टीला, तामासिवनी, डोमा, मोखेतरा, उगेतरा, नवागांव कठिया ,कुल्लू, चेरिया, तेंदुआ, डंगनिया, नवागांव लखना,पोंड़, जौन्दा, जौन्दी, कठिया, तोरला, भुरका, सुन्दरकेरा, थनौद, तर्रा, मन्दलोर शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें...Raipur south by Election : कांग्रेस विधायकों ने संभाला मोर्चा, गाने-बाजे के साथ मैदान पर उतरे

अभनपुर के नेतागण खुश, आरंग वाले हैं मायूस

यहां यह बताना जरूरी होगा कि, सत्तासीन पार्टी के आरंग ब्लाक वाले भाजपाई संभावित उम्मीदवार मायूस हैं तो वहीं अभनपुर विकासखण्ड वाले नेतागण दबी जुबान से खुशी जाहिर करते नजर आए। अब देखना यह होगा कि, 8 नवंबर के पहले कहां-कहां से दावे-आपत्ति आते हैं। वहीं कितने व कौन-कौन से ग्राम पंचायत काटे व जोड़े जाएंगे ? बहरहाल इसकी संभावना बहुत ही कम नजर आ रही है। यहां यह भी उल्लेख करना जरूरी है कि, इस क्षेत्र के मौजूदा जिला पंचायत सदस्य चुनाव लड़ने के लिए तो लालायित ही हैं बल्कि दोनो पार्टी कांग्रेस और भाजपा से भी ढेर सारे नाम संभावित के रूप में अभी से सामने आ रहे हैं। इसके साथ ही बगावत के सुर भी सामने आएंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story