राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा: धर्मजीत सिंह बोले- राज्य में अदृश्य शक्ति नहीं, अब संवैधानिक सरकार काम कर रही है

BJP MLA Dharamjeet Singh
X
बीजेपी विधायक धर्मजीत सिंह
कृतज्ञता भाषण पर बीजेपी विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा कि, पीएम आवास नहीं बनाने पर जब मैंने पिछली सरकार से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा था कि, दाढ़ी वाले कि फ़ोटो है इसलिए नहीं बना रहे है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की विधानसभा में आज राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हो गई। कृतज्ञता भाषण पर बीजेपी विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा कि, अदृश्य शक्ति नहीं यहां संवैधानिक सरकार काम कर रही है। कांग्रेस सरकार में तो धन्ना सेठों को फायदा पहुंचाया गया। महादेव एप चलाने वालों को संरक्षण दिया गया।

सिंह ने आगे कहा कि, इस प्रदेश में दो लोग खतरे में हैं हसदेव ओर सिंहदेव। मैंने तो पहले ही कहा था कि, तत्कालीन सरकार ने जो अनुमति दी थी उन्हें रोका जाय, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कांग्रेस सरकार ने शेख चिल्ली जैसे घोषणाएं की। उन्होंने आगे कहा कि, पीएम आवास नहीं बनाने पर जब मैंने पिछली सरकार से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा था कि, दाढ़ी वाले कि फ़ोटो है इसलिए नही बना रहे है।

टीम B से मैं टीम A में आ गया
हमारी सरकार आई तो सीएम विष्णुदेव साय की कैबिनेट में 18 लाख लोगों को मकान देने का फैसला पहले हुआ। पहले मुझे बीजेपी की B टीम कहा जाता था लेकिन अब मैं A टीम में आ गया हूं। उन्होंने आगे कहा कि, राज्यपाल का अभिभाषण छत्तीसगढ़ की जनता के भावना का प्रतीक है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story