गांव की गलियों में जलभराव : अधूरी पाइप लाइन से परेशान ग्रामीण पहुंचे तहसीलदार के पास, दिए जांच के निर्देश

Dhamtari, Nagri, Incomplete pipeline, villagers, Tehsildar, Administration, investigation
X
टेंगना ग्राम के ग्रामीण
धमतरी जिले के नगरी ब्लॉक अंतर्गत ग्राम टेंगना के ग्रामीणों ने तहसील जनदर्शन में भाग लेकर जलभराव, अधूरी पाइप लाइन और बुनियादी समस्याओं के समाधान की मांग की। प्रशासन ने त्वरित जांच और कार्यवाही का आश्वासन दिया।

अंगेश हिरवानी - नगरी। धमतरी जिले के नगरी ब्लॉक मुख्यालय से महज पांच किमी दूर स्थित ग्राम पंचायत गोरेगांव के आश्रित ग्राम टेंगना के महिला-पुरुषों ने सोमवार तहसील कार्यालय नगरी में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में हिस्सा लेकर अपनी वर्षों पुरानी बुनियादी समस्याओं को प्रशासन के समक्ष रखा।

ग्रामीणों का कहना है कि, वे लंबे समय से मूलभूत सुविधाओं के अभाव से जूझ रहे हैं। हालांकि पूर्व में भी कई बार शासन-प्रशासन को आवेदन सौंपे गए हैं, लेकिन अब तक किसी प्रकार की ठोस कार्यवाही नहीं की गई।

जलभराव और गड्ढों से बेहाल गांव

टेंगना के ग्रामीणों ने बताया कि, हल्की बारिश में ही गांव की गलियां तालाब बन जाती हैं। जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। समस्या की जड़ जल जीवन मिशन के अंतर्गत बिछाई गई अधूरी पाइप लाइन है, जिसे ठेकेदार द्वारा कार्य पूर्ण किए बिना ही छोड़ दिया गया। इससे गांव की गलियों में गहरे गड्ढे बन गए हैं, जहां पानी भरकर सड़ता है और बदबू फैलाता है। इससे संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका बनी रहती है। ग्रामीणों को आने-जाने में भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

प्रशासन ने दी कार्रवाई की आश्वासन

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, नगरी ने बताया कि कलेक्टर के निर्देशानुसार हर सोमवार को तहसील कार्यालय नगरी में जनदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, जिसमें विभिन्न ग्राम पंचायतों के लोग अपनी समस्याएं लेकर आते हैं। उन्होंने कहा कि, ग्राम टेंगना से प्राप्त शिकायत को गंभीरता से लिया गया है। संबंधित विभागों को तत्काल जांच के निर्देश दिए गए हैं और नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाएगी, ताकि ग्रामीणों की समस्याओं का शीघ्र समाधान हो सके।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story