उपसरपंच चुनाव : निर्विरोध जीते नरेंद्र पटेल, बोले- गांव के विकास के लिए करूंगा काम 

Deputy Sarpanch election Arang, Narendra Patel won unopposed, Raipur news, chhattisgarh news 
X
निर्विरोध उपसरपंच चुने गए नरेंद्र पटेल
आरंग में नरेंद्र पटेल (27) ने पंच और उपसरपंच दोनों में निर्विरोध जीत हासिल की। उन्होंने कहा कि, मैं गांव के विकास के लिए राजनीति में आया हूं। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ के आरंग ब्लॉक के ग्राम पंचायत बकतरा में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। इसमें महिलाओं को श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के उपसरपंच का भी चुनाव किया गया।

चुनाव में नरेंद्र पटेल (27) ने पंच और उपसरपंच दोनों में निर्विरोध जीत हासिल की। नरेंद्र पटेल पेशे से वकील हैं। उन्होंने ग्राम पंचायत बकतरा के वार्ड नंबर 14 से पंच में निर्विरोध जीत हासिल की। वे सभी पंचों के सहयोग से निर्विरोध उपसरपंच चुने गए।

photo after victory
जीत के बाद की तस्वीर

गांव की विकास के लिए राजनीति में आया- नरेंद्र पटेल

बता दें कि, नरेंद्र पटेल सामाजिक कार्य में निरंतर लगे रहते है। वे जनसेवा का भाव रखते हैं और हर परिस्थिति का सामना हंसकर करते हैं। नरेंद्र पटेल ने कहा कि, मैं अपने गांव के विकास के लिए राजनीति में आया हूं और इसके लिए मैं निस्वार्थ भाव से सेवा दूंगा। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने समस्त ग्रामवासी, मार्गदर्शक, गुरुजनों, माता-पिता और मित्रगण को दिया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story