जलप्रपात में डूबा डिप्टी सीएम का भांजा : दोस्तों के साथ नहा रहा था, कूदने का वीडियो वायरल 

young man jumping into waterfall
X
वाटरफॉल में कूदते हुए युवक
डिप्टी सीएम अरुण साव के भांजा तुषार साहू का वॉटर फॉल में कूदने वाला वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

संजय यादव- कवर्धा। जिले के बोडला विकासखंड के रानीदहरा वाटरफॉल में डिप्टी सीएम अरुण साव के भांजा तुषार साहू का वाटरफॉल में कूदने वाला वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

गौरतलब है कि, 4 अगस्त दिन रविवार को 21 वर्षीय युवक की डूबने से लापता होने की खबर सामने आई थी। लापता युवक डिप्टी सीएम अरुण साव का भांजा था। वह अपने 6 दोस्तों के साथ चिल्फी घाटी, सारोधा दादर, सहित रानीदहरा वाटरफॉल घूमने आया था। तभी युवक तुषार साहू अपने दोस्तों के साथ ऊपर से कूद-कूद कर वाटरफॉल में नहा रहा था। इस दौरान युवक वाटरफॉल से कूदने से नीचे चट्टान में फंस गया था। वहीं 16 घंटे के रेस्क्यू के बाद उसके शव को बाहर निकल गया। जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम कर उनके परिजनों को सौंप दिया गया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story