बीड़ी मजदूरों का प्रदर्शन : दुर्गा टोबैको चेतना कंपनी में श्रमिकों के लाखों रुपए अटके, कोर्ट के आदेश के बावजूद नहीं हो रही वसूली

Demonstration bidi workers, Durga Tobacco Chetna Company, Recovery not inspite court order, Dongargarh, chhattisgarh news in hindi
X
प्रदर्शन करते हुए ग्रामीण
डोंगरगढ़ स्थित दुर्गा टोबैको चेतना कंपनी के बीड़ी मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर स्थानीय एसडीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया है। 

राजा शर्मा-डोंगरगढ़। छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ शहर में बीड़ी मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर स्थानीय एसडीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। बताया जा रहा है कि, डोंगरगढ़ में स्थित दुर्गा टोबैको चेतना कंपनी में बीड़ी मजदूरों का पैसा बरसों से अटका हुआ है। मजदूरों ने हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक दरवाजा खटखटाया है।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कंपनी हाजिर नहीं हुई। लेबर कमिश्नर ने राशि वसूली करने का आदेश जिला कलेक्टर को दिया है। मजदूरों ने बताया कि, उन्हें कंपनी से कुल 64 लाख 68 हजार रुपए लेना है। कोर्ट ने आदेश जारी 15 मई 2024 को किया था, लेकिन अब पांच महीने बीतने के बाद भी कलेक्टर ने तहसील कार्यालय को निर्देशित किया है।

इसे भी पढ़ें...विष्णुदेव साय बने BJP के सक्रिय सदस्य : प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने दिलाई सदस्यता

पिछले 12 वर्षों से बंद है कंपनी

पीड़ित मजदूरों ने स्थानीय तहसीलदार पर कार्रवाई में ढीलापन दिखाने का गंभीर आरोप का लगाया है । मजदूरों ने बताया है कि, कंपनी पिछले 12 वर्षों से बंद पड़ी है। मजदूर अपने पैसे के लिए दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं। एसडीएम मनोज मरकाम ने बताया कि, बीड़ी श्रमिक संघ को उनकी बकाया राशि के लिए कलेक्टर न्यायालय से आदेश हुआ है। इस संबंध में डोंगरगढ़ तहसीलदार द्वारा प्रकरण दर्ज कर नोटिस दिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story