सोशल मीडिया पर हीरोगिरी पड़ी महंगी : नकली पिस्तौल हाथ में लेकर डाली तस्वीरें, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Balodabazar, Deepak Verma, Social Media, Fake pistol, Posted pictures, Accused arrested
X
दीपक वर्मा इंस्टाग्राम पर नकली पिस्तौल दिखाकर फोटो अपलोड की
बलौदा बाजार के इंदिरा कॉलोनी में दीपक वर्मा नाम के युवक को इंस्टाग्राम पर नकली पिस्तौल दिखाकर फोटो अपलोड करना भारी पड़ गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। आजकल सोशल मीडिया का उपयोग हर व्यक्ति कर रहा है, लेकिन इसकी लापरवाही कभी-कभी गंभीर परिणाम ला सकती है। ऐसा ही मामला बलौदाबाजार के इंदिरा कॉलोनी में सामने आया है। दीपक वर्मा नाम के युवक को इंस्टाग्राम पर नकली पिस्तौल दिखाकर फोटो अपलोड करना भारी पड़ गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है।

रौब दिखाने के लिए नकली पिस्तौल के साथ फोटो अपलोड

दीपक वर्मा ने लगभग दो वर्ष पहले इंस्टाग्राम पर नकली पिस्तौल के साथ अपनी तस्वीरें अपलोड की थीं। दीपक ने ये तस्वीरें लोगों को भयभीत करने और सोशल मीडिया पर अपनी एक विशेष छवि बनाने के उद्देश्य से डाली थीं। इस तरह के कृत्य से समाज में भ्रांति फैलाने और भय का माहौल बनाने का प्रयास किया गया।

instagram photo

साइबर सेल की सतर्कता, आरोपी की गिरफ्तारी

साइबर सेल बलौदा बाजार ने दीपक वर्मा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर नजर रखी और आज बुधवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दीपक ने माना कि वह अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर रौब जमाने और खुद को खास दिखाने के लिए डाल रहा था। पुलिस ने दीपक से नकली पिस्तौल जप्त की और उसे प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत सिटी कोतवाली में बंद कर दिया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story