आचार्य विद्या सागर जी की पुण्यतिथि : समाधि स्थल पर 1- 6 फ़रवरी तक 'विधान' का आयोजन, बड़ी संख्या में पहुंचेंगे अनुयायी

Death anniversary, Acharya Vidya Sagar Ji, Chandra Giri, Dongargarh, Rajnandgaon news, chhattisgarh news 
X
आयोजनस्थल का जायजा लेने पहुंची पुलिस-प्रशासन की टीम
राजनांदगांव जिले के धर्म नगरी डोंगरगढ़ में स्थित जैन तीर्थ चन्द्र गिरी में आचार्य विद्या सागर महाराज जी की समाधि को 6 फरवरी को एक साल पूरा हो जाएगा। इस अवसर पर उनके समाधि स्थल पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। 

राजा शर्मा-डोंगरगढ़। राजनांदगांव जिले के धर्म नगरी डोंगरगढ़ में स्थित जैन तीर्थ चन्द्र गिरी में आचार्य विद्या सागर महाराज जी की समाधि को 6 फरवरी को एक साल पूरा हो जाएगा। इसे लेकर चंद्रगिरी ट्रस्ट ने महाराज जी के समाधि स्थल पर 'विधान' कार्यक्रम आयोजित किया है।

जैन ट्रस्ट ने इस कार्यक्रम का नाम विधान रखा है, जिसे लेकर न केवल प्रदेश के कोने-कोने से बल्कि देश भर से जैन धर्मावलंबियों के पहुंचने की संभावना है। इसे देखते हुए चंद्रगिरी ट्रस्ट और जिला प्रशासन के साथ ही जिला पुलिस प्रशासन भी लगातार तैयारी का जायजा ले रहा है।

1 फरवरी से 6 फरवरी तक होगा आयोजन

इसी क्रम में आज जिले के कलेक्टर और एस पी सहित स्थानीय प्रशासन के अधिकारी और चंद्रगिरी ट्रस्ट के अध्यक्ष और ट्रस्टी ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। उन्होंने पार्किंग सहित बड़ी संख्या में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए चर्चा की गई। जिला कलेक्टर ने बताया कि, आगामी 1 फरवरी से 6 फरवरी तक जैन तीर्थ में विधान कार्यक्रम आयोजित किया जाना है।

पुलिस ने पार्किंग और भक्तों की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

इसमें आम जनता के साथ-साथ ही वीवीआईपी मूवमेंट भी होंगे जिसे देखते हुए प्रशासन और जैन तीर्थ ट्रस्ट के द्वारा तैयारियां की जा रही है। वहीं एस पी मोहित गर्ग ने बताया कि, आगामी कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस प्रशासन के द्वारा पार्किंग और भक्तों के बैठने को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है। जैन तीर्थ चन्द्र गिरी के अध्यक्ष ने बताया कि, इस कार्यक्रम में देश के कोने-कोने से जैन संतो के आने का सिलसिला शुरू हो चुका है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story