बेबीलोन होटल के कमरे में मिली युवती की लाश : पटरी के पास मिला ब्यॉयफ्रेंड का शव, मामले की जांच में जुटी पुलिस 

Vaani with her father and uncle
X
अपने पिता और चाचा के साथ वाणी
रायपुर के बेबीलोन होटल के कमरे में एक लड़की लाश मिली। आशंका जताई जा रही है कि, उसकी हत्या की गई है।

रायपुर। रायपुर के बेबीलोन होटल के कमरे में एक लड़की लाश मिली। आशंका जताई जा रही है कि, उसकी हत्या की गई है। मृतका की पहचान अंबिकापुर निवासी वाणी गोयल के रूप में हुई है। वाणी सूरजपुर के भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल गोयल की भतीजी थी।

वहीं दूसरी ओर सुबह करीब 6 बजे WRS कॉलोनी के पास पटरी पर युवती के ब्यॉयफ्रेंड का शव मिला है। युवक का सिर धड़ से अलग है। उसकी पहचान अंबिकापुर निवासी विशाल कुमार गर्ग के रूप में हुई है।

vaani
मृतका

युवती के परिजनों ने लिखाई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट

मिली जानकारी के अनुसार, वाणी का परिवार अंबिकापुर में रहता है। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। जब पुलिस लोकेशन ट्रेस कर रविवार को होटल पहुंची तो चौथी मंजिल पर स्थित कमरा नंबर 416 में वाणी की लाश मिली।

पटरी के पास अर्धनग्न हालत में मिला युवक का शव

पटरी के पास युवक की लाश अर्धनग्न अवस्था पर मिली है। उसके शरीर के ऊपरी हिस्से में कपड़े नहीं थे। उसके पास से एक मोबाइल फोन, पर्स में रखे कुछ पुराने बिल और करीब 1500 रुपए मिले हैं। जानकारी के अनुसार, मरने वाले दोनों लोग एक-दूसरे को जानते थे। हालांकि विशाल सामान्य परिवार से है।

जांच के बाद होगा मामले का खुलासा

फिलहाल पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। वहीं उनकी कॉल डिटेल्स भी खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि, जांच के बाद ही मामले का खुलासा होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story