कुएं से निकलने लगा पेट्रोल : बाल्टी में भरकर पेट्रोल ले जाने लगे लोग, तहसीलदार ने इलाके को किया सील 

Petrol came out from the well
X
कुंए से निकला पेट्रोल
दंतेवाड़ा जिले के गीदम के एक घर में स्थित कुएं से पेट्रोल निकलने लगा। सूचना मिलने पर आसपास के लोगों की भीड़ घर में जमा हो गई और लोग बाल्टी और ड्रमों में पेट्रोल निकालकर ले जाने लगे।

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के गीदम के एक घर में स्थित कुएं से पेट्रोल निकलने लगा। सूचना मिलने पर आसपास के लोगों की भीड़ घर में जमा हो गई और लोग बाल्टी और ड्रमों में पेट्रोल निकालकर ले जाने लगे। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर तहसीलदार पहुंचे और इसे बंद करवाया।

वहीं प्रशासन और पुलिस को जानकारी मिलते ही पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। गीदम के वार्ड नंबर 12 निवासी भोलू जैन के घर के कुएं में बुधवार को अचानक पेट्रोल निकलने लगा। घर के लोगों को उस पेट्रोल की गंध आने लगी। उन्होंने जब बाल्टी डालकर पानी निकला तो कुंए से पेट्रोल निकला। आसपास के लोगों को जब जानकारी हुई तो वह घर से पेट्रोल ले जाने लगे।

प्रशासन ने पेट्रोल पंप को करवाया बंद

पुलिस को जानकारी मिली तो उन्होंने इलाके को सील कर दिया और लोगों की आवाजाही इलाके में बंद कर दी। इस मामले की जांच को पता चला कि घर के ठीक पीछे बाफना पेट्रोल पंप है। यह पेट्रोल पंप गीदम पुराने बस स्टैंड पर है। कुंए से इसकी दूरी मात्र 100 मीटर दूरी पर है। जांच में जानकारी मिली कि कुछ दिनों पहले पेट्रोल पंप का टैंक फट गया था जिससे पेट्रोल जमीन के अंदर से रिस कर कुंए में पहुंच रहा था। जानकारी मिलने पर प्रशासन ने पेट्रोल पंप को बंद करवा दिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story