लापरवाही हुई उजागर : HIV पॉजिटिव मरीज को थमा दी नेगेटिव रिपोर्ट, कलेक्टर ने की सेवा समाप्त 

District Hospital, Dantewada
X
जिला अस्पताल, दंतेवाड़ा
दंतेवाड़ा का जिला अस्पताल में एक HIV पॉजिटिव मरीज को निगेटिव की रिपोर्ट थमा दी गई। जबकि, वह बीते 5 वर्षों से ART लीक से एड्स की दवाइयां ले रहा है। 

पंकज सिंह भदौरिया- दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा का जिला अस्पताल इन दिनों लापरवाही में सुर्खियां बटोर रहा है। जहां मोतियाबिंद ऑपरेशन में लापरवाही करके पहले ही जिला अस्पताल में स्वास्थ्य की व्यवस्थाओं की पोल खुल चुकी है। तो वही दूसरी तरफ जिला अस्पताल के हमर लैब प्रयोगशाला में एड्स के मरीज को मिलने वाली रिपोर्ट को गलत जानकारी देने का नया मामला उजागर हुआ है। इस लैब में एचआईवी पॉजिटिव मरीज को गलत रिपोर्ट थमाकर निगेटिव बता दिया गया। जबकि सच्चाई तो यह है कि, मरीज बीते 5 वर्षों से ART लीक से एड्स की दवाइयां ले रहा है।

Issued Order
जारी आदेश

इधर इस मामले की शिकायत दंतेवाड़ा कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी से लिखित रूप से की गई है। जिसके बाद कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुये जांच के आदेश दिये हैं। पूरे मामले में 5 लैब टेक्नीशियन को नोटिस जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी ने सभी लैब टेक्नीशियन टीम को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इस मामले में सचिन मसीह, एमन ठाकुर,विजय सिन्हा,मंजू साहू, शिवानी और शार्दूल को नोटिस जारी हुआ है।

मरीज ने एसडीएम को लिखा पत्र

जिला अस्पताल दंतेवाड़ा में एचआईवी और वीडीआरएल की जांच पर गलत रिपोर्ट थमाई जा रही है। अज्ञात मरीज ने लिखा कि, मैं बीते 5 वर्षों से एचआईवी पॉजिटिव हूं। जिसके लिए एआरटी लीक से दवाई भी ले रहा हूं, लेकिन जिला अस्पताल में इलाज के दौरान ओपीडी में ब्लड सैम्पल लेकर जांच के लिये हमर लैब में भेजा गया। जहां ब्लड टेस्ट को कीट में निगेटिव बताया गया। नेगेटिव रिपोर्ट देखकर मरीज ने स्वयं प्रमाणपत्र दिखाया कि, मैं पोजेटिव हूं। तब जाकर खुलासा हुआ कि, हमर लैब में गलत रिपोर्ट मरीजो को दी जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story