गौवंश की हत्या का मामला : 90 किलो गौमांस काटा और बेचने की थी तैयारी, 8 आरोपी गिरफ्तार

Cow Killing Case
X
गौवंश की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार
गौवंश की हत्या करने वाले 8 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 90 किलो गौमांस, 4 बाइक, चाकू और कुछ पैसे बरामद किए हैं।

जशपुर- गौवंश की हत्या का सिलसिला रुक नहीं रहा है। ऐसा एक मामला छत्तीसगढ़ जशपुर से आया है। यहां गौवंश की हत्या करने वाले 8 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही आरोपियों के पास से 90 किलो गौमांस, 4 बाइक, चाकू और कुछ पैसे बरामद किए हैं। यह पूरा मामला कांसाबाला थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।

गौंवश की हत्या क्यों

जानकरी के मुताबिक, खाने और बेचने के लिए गौवंश की हत्या की जा रही है। यह लोग पहले गौंवश की हत्य करते हैं। इसके बाद उसके मांस को बाजार में बेचते हैं। हालांकि पुलिस ने इस मामले को लेकर 8 लोगों को गिरफ्तार कर दिया है।

SDOP के नेतृत्व में टीम गठित

दरअसल, इस मामले को लेकर SDOP विजय राजपूत ने एक टीम गठित की है। इस टीम की जरिए 8 लोगों की गिरफ्तारी की गई है। जिनमें सेबेस्टिन तिग्गा, सनातन लकड़ा, पैकस लकड़ा, संतोष लकड़ा, उत्तम दान, सुमन टोप्पो, जुवेल दान ओर विनित लकड़ा को पकड़ा गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story