ठेकेदारों की  मनमानी: छह साल से बन रही सड़क आज तक नहीं हुई पूरी, ग्रामीण परेशान

Contractors arbitrariness, road construction incomplete, Kanker News , Chhattisgarh News In Hindi, v
X
अधूरे सड़क निर्माण से ग्रामीण परेशान
कोसरोंडा गांव की सड़क निर्माण वर्ष 2020 में पूर्ण हो जाना था। ठेकेदार और संबंधित अधिकारियों की मिलीभगत से ये सड़क आज तक नहीं बन पाई।

फिरोज़ खान-अंतागढ़। छत्तीसगढ़ के अंतागढ़ ब्लॉक का ग्राम पंचायत कोसरोंडा गांव कभी माओवाद प्रभाव के चलते विकास से दूर था। यहां के ग्रामीणों पर माओवादियों ने सितम ढाया और आज की वर्तमान स्थिति में ग्रामीण सिस्टम के सामने लाचार है। यह वही कोसरोंडा गांव है जहां 2009 में एक रात में 4 ग्रामीणों की हत्या माओवादियों द्वारा कर दी गई थी। पूरा गांव 1 ही रात में खाली हो गया था, पर वक्त के साथ सरकारें बदली सिस्टम में बैठे जिम्मेदार बदले लेकिन नहीं बदली तो इस गांव के सड़क की तस्वीर है।

ठेकेदार ने सड़क पर बोल्डर डालकर ग्रामीणों की परेशानी बढ़ा दी। जिस वजह से राहगीरों और ग्रामीणों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि, सड़क पर ठेकेदार ने बोल्डर डालवा दिया है। जिस वजह से दो पहिया वाहन चलाने में परेशानी हो रही है।

अभी तक अधूरा पड़ा है सड़क निर्माण कार्य

बता दें कि, अनुबंध के आधार पर 51.70 लाख की लागत से 6 किलोमीटर सड़क बनाई जानी थी। वर्ष 2020 में इस सड़क का कार्य पूर्ण हो जाना था, लेकिन ठेकेदार और संबंधित अधिकारियों की मिलीभगत से ये सड़क आज तक नहीं बन पाई।

इसे भी पढ़ें... मोवा ओवरब्रिज पर होगा दोबारा डामरीकरण : लाखों लोग एक बार फिर होंगे परेशान, घटिया निर्माण के कारण 24 घंटे के बाद ही उखड़ी सड़क

छह साल बाद भी नहीं हुई कोई सुनवाई

ग्रामीणों ने बताया कि, पिछले करीब छह सालों से सड़क निर्माण कार्य अपूर्ण स्थिति में है, जो लोकनिर्माण विभाग के उदासीन रवैए को साफ दर्शाता है। वही ग्रामीणों का यह भी कहना था कि उच्च स्तर पर मामले की शिकायत की गई है पर छह साल बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई है। वहीं संवेदन शील क्षेत्र होने का फायदा उठा कर ठेकेदारों द्वारा इस तरीके की मनमानी की जाती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story