जेल पहुंचे पायलट : लखमा से मिलकर बोले- वे पूरी दृढ़ता से कोर्ट में लड़ेगे और पार्टी सियासी लड़ाई लड़ेगी 

Congress state in-charge Sachin Pilot, Raipur Central Jail, Kavasi Lakhma
X
Congress state in-charge Sachin Pilot
रायपुर सेंट्रल जेल में बंद पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा से बुधवार की सुबह प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत समेत 6 कांग्रेस नेताओं ने मुलाकात की।  

रायपुर। लगातार हार और अपने नेताओं के जेल जाने से निराश कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जान फूंकने के लिए प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट बुधवार 19 मार्च को रायपुर पहुंचे। यहां पहुंचते ही वे सीधे रायपुर सेंट्रल जेल पहुंचे, जहां पूर्व मंत्री कवासी लखमा शराब घोटाले में बंद हैं।

श्री लखमा से मिलकर निकलते ही श्री पायलबट ने कहा कि, कवासी लखमा मजबूती से अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं। कांग्रेस के नेता कोर्ट में तो लड़ाई लड़ ही रहे हैं, राजनीतिक रूप से भी मजबूती से संघर्ष कर रहे हैं। श्री पायलट ने कहा कि, कवासी लखमा ने मुलाकात के दौरान उनसे कहा है कि, उन्हें न्यायालय पर पूरा भरोसा है। केंद्रीय एजेंसियां कांग्रेस नेताओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही हैं लेकिन कांग्रेस के नेता मजबूती से इसके खिलाफ लड़ रहे हैं।

केवल 6 लोगों को मिली थी मिलने की अनुमति
उल्लेखनीय है कि, पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा से जेल में मिलने के लिए केवल 6 लोगों को अनुमति मिली थी। इसलिए प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट के साथ नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत सहित 6 नेता कवासी लखमा से मिलने जेल के भीतर पहुंचे। महज चंद मिनट की मुलाकात के बाद जेल से निकलकर सचिन पायलट ने बताया कि, लखमा पूरी दृढ़ता के साथ कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं।

संगठन को मजबूत बनाने पर होगी चर्चा, नियुक्तियां होंगी
चुनावों में लगातार हार को लेकर सचिन पायलट ने कहा कि, हार- जीत राजनीति में चलता रहता है। हमने भी 10 नगर निगमों में चुनाव जीते थे, किसी को भी यह नहीं मानना चाहिए कि बदलाव नहीं होगा। वहीं पॉलीटिकल अफेयर्स कमेटी की मीटिंग को लेकर बोले कि, दिल्ली में भी वरिष्ठ नेताओं की कांग्रेस अध्यक्ष ने बैठक ली है। कांग्रेस ने इस वर्ष को संगठन वर्ष घोषित किया है। आज छत्तीसगढ़ में भी वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा होगी। नए चेहरों को अवसर मिलेगा, संगठन में रुकी हुई नियुक्तियां होंगी। हमारा संगठन कैसे मजबूत हो इस विषय पर चर्चा करेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story