आईटी के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन : सभी जिलों में जुलूस निकाला जाएगा, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 1823 करोड़ रुपये का भेजा नोटिस

File Photo
X
कांग्रेस को 1823 करोड़ रुपये का नोटिस थमाया
आईटी ने कांग्रेस को 1823 करोड़ रुपये का नोटिस थमा दिया है। इसलिए कांग्रेस इस मामले को लेकर प्रदेश में विरोध प्रदर्शन करेगी।

रायपुर- लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस लगातार किसी न किसी मामले में फंसती हुई दिखाई दे रही है। ईडी और आईटी की छापेमारी भी लगातार जारी है। ऐसे में आईटी ने कांग्रेस को 1823 करोड़ रुपये का नोटिस थमा दिया है। इसलिए कांग्रेस इस मामले को लेकर प्रदेश में विरोध प्रदर्शन करेगी। आज सभी जिलों में मशाल जुलूस निकाला जाएगा। इसके साथ ही कल सभी लोस क्षेत्रों में प्रत्याशियों के प्रदर्शन किया जाएगा। इसके लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सभी जिला अध्यक्षों को पत्र भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक, विपक्ष ने आईटी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि, हमारे खाते में से 135 करोड़ रुपये निकाले गए हैं। केंद्र सरकार के इशारे पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट कार्य कर रहा है। वहीं विपक्ष का यह भी कहना है कि, भाजपा हमेशा की तरह कांग्रेस को आर्थिक रुप से कमजोर करने की कोशिश में लगी हुई है।

राष्ट्रीय कांग्रेस के बैंक खातों को फ्रीज करने की कोशिश

बता दें, विपक्ष लगातार भाजपा पर हमला बोलते हुए कह रहा है कि, फरवरी में राष्ट्रीय कांग्रेस के बैंक खातों को फ्रीज करने का प्रयास किया गया है। अब अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को आईटी विभाग से 1823 करोड़ रूपये के भुगतान का नोटिस मिला है। जबकि पहले ही आईटी विभाग ने कांग्रेस पार्टी के बैंक खाते से 135 करोड़ रूपये निकाले हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story