विधायक देवेंद्र यादव की मुश्किलें बढ़ीं :  30 सितंबर तक बढ़ी रिमांड, जिला सत्र न्यायलय में आज होगी सुनवाई 

MLA Devendra Yadav
X
विधायक देवेन्द्र यादव
बलौदाबाजार आगजनी और हिंसा केस में जेल में बंद विधायक देवेंद्र यादव की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। उनकी रिमांड अवधि 30 सितंबर तक के लिए बढ़ा दी गई है। 

कुश अग्रवाल-बलौदाबाजार। बलौदाबाजार आगजनी और हिंसा केस में जेल में बंद विधायक देवेंद्र यादव की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। मंगलवार को हुई सुनवाई में कोर्ट ने उनकी रिमांड अवधि 30 सितंबर तक के लिए बढ़ा दी है। वहीं आज एक बार फिर से वकील देवेंद्र यादव की जमानत अर्जी लगाएंगे, जिसकी आज सुनवाई होगी।

District and Sessions Court
जिला एवं सत्र न्यायलय

बता दें कि, विधायक देवेंद्र यादव की कल मंगलवार 17 सितंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बलौदाबाजार के सीजेएम कोर्ट में पेशी हुई। पुलिस ने देवेंद्र यादव की न्यायिक रिमांड बढ़ाने की मांग की थी, जिस पर कोर्ट ने उनकी रिमांड 30 सितंबर तक बढ़ा दी है।

इसे भी पढ़ें : छात्रों की किल्लत : रिकॉर्ड चौथी बार बढ़ाई गई प्रवेश तिथि, विवि में दाखिले अब 30 तक

जिला सत्र न्‍यायालय में आज होगी सुनवाई

वहीं देवेंद्र यादव के वकील ने कहा कि, पुलिस के ने 30 तारीख तक रिमांड बढ़ाने की मांग की थी, जिस पर हमने आपत्ति जताई। लंबी बहस के बाद सीजेएम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए देवेंद्र यादव की रिमांड को 30 सितंबर तक बढ़ा दिया है। हमने जिला सत्र न्‍यायालय में बेल के लिए आवेदन किया है। उसकी सुनवाई 18 सितंबर यानी कि आज होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story