Logo
election banner
महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में  दाखिले की तिथि एक बार फिर से बढ़ा दी गई है। अब 30 सितंबर तक विश्वविद्यालयों में प्रवेश दिए जा सकेंगे।

रायपुर। विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में दाखिले की तिथि एक बार फिर से बढ़ा दी गई है। रिक्त सीटों की स्थिति को देखते हुए यह निर्णय किया गया है। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, अब 30 सितंबर तक विश्वविद्यालयों में प्रवेश दिए जा सकेंगे। रिकॉर्ड चौथी बार प्रवेश तिथियों में वृद्धि की गई है। इसके पूर्व सत्रों में 2 से 3 बार ही प्रवेश तिथि में वृद्धि की जाती रही है। सर्वप्रथम उच्च शिक्षा विभाग द्वारा 15 अगस्त तक प्रवेश देने का निर्णय किया गया था। बाद में इसे घटाकर 31 जुलाई कर दिया गया। इसके पश्चात पुनः वृद्धि करते हुए इसे 15 अगस्त किया गया। तत्पश्चात पुनः आदेश जारी कर अगस्त अंत तक का समय दिया गया।

यह अवधि भी समाप्त होने के बाद 15 सितंबर तक दाखिले दिए जाने का निर्णय लिया गया। अब इसमें एक और वृद्धि करते हुए सितंबर अंत तक दाखिले दिए जाने का निर्णय किया गया है। आदेश में कहा गया है कि महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में सीटें रिक्त रहने की स्थिति में प्रवेश दिए जा सकेंगे। बीते शुक्रवार को माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा बारहवीं कक्षा की द्वितीय परीक्षा के परिणाम जारी किए गए हैं। इसमें उत्तीर्ण छात्रों को प्रवेश का एक मौका अब मिल गया है।

इसे भी पढ़ें...इतकल हत्याकांड : अब हो रही है उस वड्डे की तलाश, जिसने पूरे गांव को बना दिया आरोपी

दिसंबर में परीक्षाएं, महाविद्यालय हलाकान

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार, कॉलेजों में सेमेस्टर पद्धति लागू कर दी गई है। इस स्थिति में दिसंबर माह में प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। ऐसे में सितंबर अंत में प्रवेश लेने वाले छात्रों के पास केवल 90 दिनों का ही समय अध्ययन के लिए होगा। इस अवधि में उन्हें आंतरिक मूल्यांकन सहित कई चरणों से गुजरना होगा। ऐसे में नतीजों की चिंता भी कॉलेजों को सता रही है।

ऑफलाइन दे सकेंगे अर्जी

ऐसे छात्र जो पूर्व निर्धारित तिथियों में ऑनलाइन पंजीयन नहीं करा सके हैं, उन्हें ऑफलाइन प्रवेश दिए जा सकेंगे। ये छात्र उन महाविद्यालयों में जहां सीटें रिक्त हैं, संपर्क कर ऑफलाइन प्रवेश निर्धारित तिथि में ले सकते हैं। इसके पश्चात महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा इन छात्रों की जानकारी को ऑनलाइन अपडेट करना होगा, ताकि विश्वविद्यालय के सज्ञान में यह रहे कि कितने छात्रों द्वारा किन विषयों में प्रवेश प्राप्त किए गए हैं।

5379487