कलेक्टर की दबिश: कई लापता मिले, कोई पहले ही लगा गया था हाजिरी; कुछ को नोटिस, कुछ की तनख्वाह काटने का आदेश

Collector, strict attitude, Surprise inspection, strict action, absent employees, Balodabazar, chhattisgarh news 
X
कार्यालयों का औचक निरीक्षण करते हुए कलेक्टर दीपक सोनी
बलौदाबाजार, कलेक्टर दीपक सोनी ने समयबद्धता सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अनुपस्थित 21 कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की। 

कुश अग्रवाल-बलौदाबाजार। बलौदाबाजार, कलेक्टर दीपक सोनी ने समयबद्धता सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। सुबह 10:00 से 10:30 बजे तक उन्होंने जनपद कार्यालय बलौदाबाजार, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय और जिला पंजीयक कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान 21 अधिकारी-कर्मचारी अनुपस्थित मिले या देर से पहुंचे।

कलेक्टर ने जनपद पंचायत कार्यालय में अनुपस्थित पाए गए अतिरिक्त सीईओ योगेश वर्मा, सहायक आंतरिक लेखा परीक्षण अधिकारी शत्रुहन ध्रुव, पीओ मनरेगा अविनाश पैकरा सहित 12 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सहायक संचालक आर.के. शर्मा और 4 अन्य कर्मचारियों को नोटिस जारी किया गया। डाटा एंट्री ऑपरेटर भरत लाल के अग्रिम हस्ताक्षर करने पर 5 दिन का वेतन कटौती के आदेश दिए गए।

समय पर कार्यालय पहुंचने के दिए निर्देश
कलेक्टर ने सभी कर्मचारियों को निर्देशित किया कि, वे कार्यालय समय का सख्ती से पालन करें और प्रतिदिन सुबह 10 बजे अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। जिला पंजीयक कार्यालय में भी उप पंजीयक और अन्य कर्मचारियों को नोटिस जारी किया गया। उन्होंने कहा कि अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story