बांटी दीपावली की खुशियां : सीएम साय ने नवा रायपुर में सफाई कर्मियों को मिठाई और उपहार भेंट किए

CM Vishnudev Sai, Diwali gift, Sweets, Nava Raipur, Cleaning workers
X
सीएम विष्णुदेव साय ने सफाई कर्मियों को उपहार और मिठाइयां बांटीं
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शुक्रवार की शाम नवा रायपुर में सफाई कर्मियों को उपहार और मिठाइयां बांटीं। 

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नवा रायपुर में सफाई कर्मियों के साथ दीवाली की खुशियां मनाई। उन्हें अपनी ओर से मिठाई और उपहार दिए। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सफाई कर्मियों के बच्चों को बड़े अपनत्व और स्नेहिल भाव से दुलारा एवं उन्हें चॉकलेट प्रदान किए। इस दौरान उप मुख्यमंत्री अरूण साव, विधायक मोतीलाल साहू उनके साथ थे।

गौरतलब है कि, मुख्यमंत्री श्री साय राज्य स्थापना दिवस के मौके पर एकात्म पथ में 11 हजार दीपों के प्रज्जवलन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नवा रायपुर जा रहे थे। इसी बीच सीबीडी स्टेशन के पास सफाई कर्मियों को देखकर मुख्यमंत्री रुके और उनसे मुलाकात कर दीवाली की बधाई और शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सभी सफाई कर्मियों को अपनी ओर से मिठाई और उपहार भी दिए। मुख्यमंत्री ने सफाई कर्मियों से उन्हें शासन की ओर से मिलने वाले मानदेय और अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। इस मौके पर नगर निगम आयुक्त अविनाश मिश्रा भी उपस्थित थे।

गोवर्धन पूजा पर सीएम साय ने प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शनिवार को गोवर्धन पूजा पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा है कि, आप सभी प्रदेशवासियों को गोवर्धन पूजा की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। सीएम ने लिखा है कि, गोवर्धन पूजा का यह त्योहार गोवंश और प्रकृति की सेवा का त्योहार है। इस पावन अवसर पर भगवान श्री कृष्ण और गो माता से सभी छत्तीसगढ़वासियों के सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना करता हूं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story