सुरक्षा बलों के जवानों से सीएम साय का संवाद : शासन की पुनर्वास नीति से बने पुलिस कर्मियों ने बताए अपने अनुभव

CM Vishnudev Sai, dedicated Naxalites, security forces jawans,
X
सीएम विष्णुदेव साय ने समर्पित नक्सलियों और सुरक्षाबलों के जवानों से मुलाकात की
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शुक्रवार को बीजापुर में सरकार की पुनर्वास नीति का लाभ उठाने वाले समर्पित नक्सलियों और सुरक्षाबलों के जवानों से मुलाकात की।

श्याम करकू- बीजापुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शुक्रवार को बीजापुर प्रवास के दौरान विश्रामगृह में आत्मसमर्पित नक्सलियों और नक्सली हिंसा से पीड़ित ऐसे युवा जो पुलिस में भर्ती होकर माओवादियों के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं, उनसे संवाद किया।

इस दौरान नक्सल पीड़ित नव आरक्षक सुमित्रा ने सीएम को बताया कि, उनके पिता का नक्सलियों ने 2013 में हत्या कर दिया था और छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास नीति के तहत 2023 में वह आरक्षक के पद पर नियुक्त हुई है। शासन की पुनर्वास नीति नक्सल पीड़ित परिवारों के लिए वरदान साबित हो रही है। वहीं चेरकंटी निवासी मंगल मोड़ियम पूर्व में 19 वर्षों तक नक्सल संगठन में शामिल था। माओवादियों की खोखली विचारधारा को छोड़कर उसने आत्मसमर्पण किया। उसे पुलिस विभाग में नियुक्ति मिली है। मंगल मोड़ियम ने कहा कि बस्तर, बीजापुर में शांति स्थापित होना जरूरी है। भोले-भाले आदिवासियों का नक्सलियों द्वारा जल, जंगल, जमीन के नाम पर गुमराह किया जाता है।

cm vishnu deo sai
सीएम विष्णुदेव साय ने सुरक्षाबलों के साथ खिंचाई फोटो

सीएम साय ने पनर्वास नीति का लाभ मिलने पर जताई खुशी

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सभी को नवरात्र की शुभकामनाएं दी और नक्सल संगठन को छोड़कर पुनर्वास नीति से लाभान्वित होने पर खुशी जाहिर की। और कहा कि बस्तर अब शांति की ओर अग्रसर है। नक्सलियों के हिंसा के शिकार 55 से ज्यादा लोगों ने दिल्ली जाकर महामहिम राष्ट्रपति एवं गृहमंत्री से मिले और नक्सलवाद के खिलाफ अपना आवाज बुलंद किए। इन पीड़ितों के किसी के हाथ नहीं थे किसी ने अपना पैर गंवाया, किसी ने अपनी आंख गंवाई। उनकी बातों को सुनकर बहुत ही दुख लगा कि, निर्दोष लोगों को किस तरह नक्सली मौत के घाट उतार देते हैं।

इसे भी पढ़ें...रायपुर रेलवे स्टेशन में हादसा: ट्रेन में चढ़ने के दौरान युवक का पैर प्लेटफॉर्म के बीच में फंसा, मौत

सीएम साय ने जवानों के साथ खिंचाई तस्वीरें

मुख्यमंत्री ने इस दौरान सभी सुरक्षाबलों के साथ फोटो सेशन कराया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, जिले के प्रभारी मंत्री केदार कश्यप, बस्तर सांसद महेश कश्यप, दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अटामी, पूर्व मंत्री महेश गागड़ा, बस्तर कमिश्नर डोमन सिंह बस्तर आईजी सुंदरराज पी, कलेक्टर संबित मिश्रा, पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र यादव, सीईओ जिला पंचायत हेमंत रमेश नंदनवार उपस्थित थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story