बलौदाबाजार में खुलेगा बीएड महाविद्यालय : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ट्रांसपोर्ट नगर बनाने का भी किया ऐलान

CM Vishnudev Sai, B.Ed College, Development works, Bhoomi Pujan-Inauguration
X
सीएम विष्णुदेव साय ने विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण किया
सीएम ने बलौदाबाजार में आयोजित विकास कार्यों के भूमि पूजन और लोकार्पण कार्यक्रम में दो बड़ी घोषणा की। 60 करोड़ 20 लाख रुपए की लागत का भूमि पूजन-लोकार्पण भी किया।

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शुक्रवार को बलौदाबाजार के दशहरा मैदान में विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण किया। इस दौरान श्री साय ने बलौदाबाजार में बीएड कालेज खोलने और ट्रांसपोर्ट नगर बनाने की घोषणा की।

सीएम श्री साय ने कार्यक्रम में बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के लिए 60 करोड़ 20 लाख रुपए की लागत के अनेक विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इन कार्यों में से 32 करोड़ 32 लाख रुपए की लागत के 16 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं 27 करोड़ 88 लाख की लागत के 32 विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन, सांसद कमलेश जांगड़े और विधायक गुरू खुशवंत साहेब भी उपस्थित थे।

Bhoomi Pujan Inauguration

2100 आवासों का स्वीकृति पत्र और 51 हितग्राहियों को घर की चाबी सौंपी

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत मकानों में से 2100 हितग्राहियों को आवास के स्वीकृति पत्र एवं 51 हितग्राहियों को घर की चाबी सौंपी। उन्होंने इस जिले में संचालित ’’हम होंगे कामयाब अभियान’’ के अंतर्गत 51 युवाओं को सम्मान पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम में किसानों ने 3100 रूपए प्रति क्विंटल तथा प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी के लिए मुख्यमंत्री श्री साय को धान से भरे टुकनी एवं पर्रा भेंट कर उनके प्रति आभार प्रकट किया।

Bhoomi Pujan Inauguration

पीएम आवास ग्रामीण योजना का मिलेगा लाभ

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण प्रति आवास के लिए 1 लाख 20 हजार रुपये के साथ ही मननरेगा से 90 दिनो की मजदूरी 21,870 रुपये एवं स्वच्छ भारत मिशन से शौचालय हेतु 12 हजार रुपये खर्च किए जा रहे हैं। इस तरह प्रति आवास 1 लाख 53 ’हजार 870 रुपये दिया जा रहा है। आज इस तरह कुल 2100 आवास के लिए कुल 32 करोड़ 31 लाख रुपये का भूमिपूजन किया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story