CG की बड़ी खबरें : महतारी वंदन की होगी समीक्षा, सहकारी बैंक में लंबी कतार, हार के बाद कांग्रेस में सियासी घमासान

CG LATEST NEWS
X
CG LATEST NEWS
प्रदेश सरकार ने महतारी वंदन योजना के तहत गरीबी में जी रहीं शादीशुदा महिलाओं के लिए 1000 रुपये हर महीने देने का फैसला किया था और उसे पूरा भी करके दिखाया।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में यातायात पुलिस कर्मियों की बड़ी संख्या में तबादले किए गए हैं।

तबादले : रायपुर यातायात पुलिस में बड़ी संख्या में तबादले...देखिए सूची... रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में यातायात पुलिस कर्मियों की बड़ी संख्या में तबादले किए गए हैं।

महतारी वंदन की होगी समीक्षा : मंत्री ने कहा- अपात्रों को मिल रहा पैसा, परीक्षण करेंगे, महंत बोले- सरकार की मंशा ठीक नहीं -प्रदेश सरकार ने महतारी वंदन योजना के तहत गरीबी में जी रहीं शादीशुदा महिलाओं के लिए 1000 रुपये हर महीने देने का फैसला किया था और उसे पूरा भी करके दिखाया। इस योजना के माध्यम से महिलाओं को अब तक चार बार किस्त मिल चुकी है। इसी बीच महिला और बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने एक अहम जानकारी देते हुए कहा कि, अपात्र महिलाओं को पैसा मिल रहा है। इस तरह की शिकायत सामने आ रही है। जिसके लिए परीक्षण करना बेहद महत्वपूर्ण है।

अव्यवस्था का आलम : सहकारी बैंक में लंबी कतार, किसान हो रहे परेशान, नहीं है कोई की व्यवस्था- छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक में किसानों को हर रोज अव्यवस्था का सामना करना पड़ रहा है। जिस पर ना तो प्रबंधन ध्यान दे रहा है और ना ही नोडल अधिकारी व्यवस्था को दुरुस्त कर रहे हैं। जिले के सैंकड़ों किसान सुबह 10 बजे से बैंक में रूपए निकालने के लिए जाते हैं। इसके लिए उन्हें घंटों इंतजार करना पड़ रहा है।

हार के बाद कांग्रेस में सियासी घमासान : मंत्री ओपी चौधरी बोले- डॉ. महंत ने अपनी जीत के लिए पार्टी पर ही चलाई लाठी- लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद भाजपा और कांग्रेस के बीच सियासी जंग छिड़ गई है। दरअसल, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने राजनांदगांव में नामांकन रैली के दौरान पीएम मोदी के सिर पर ''लाठी'' मारने की बात कही थी। इसी पर करारा जबाव देते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि, चरणदास महंत ने कांग्रेस को निपटाने का काम किया है। महंत के षड्यंत्र से 3 कांग्रेस प्रत्याशियों पर ''लाठी'' चल गई है।

रायपुर पुलिस का निजात अभियान : चार और नेक इंसान आए सामने, एसएसपी ने किया सम्मानित- सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायलों के लिए 20 मिनट का समय जीवन बचाने के लिए गोल्डन टाइम माना जाता है। इस दौरान घायल को उचित उपचार मिल जाए, तो उसकी जान बचाई जा सकती है। सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने लोगों को प्रोत्साहित करने एसएसपी संतोष सिंह घायलों की मदद करने वालों को हर माह गुड सेमेरिटंस (नेक इंसान) होने का प्रमाणपत्र देते हुए उन्हें सम्मानित करने का कार्य कर रहे हैं। इसी कड़ी में पिछले माह मई में घायलों को मदद करने वाले जिले के पांच नागरिकों को एसएसपी ने सम्मानित किया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story