हार के बाद कांग्रेस में सियासी घमासान : मंत्री ओपी चौधरी बोले- डॉ. महंत ने अपनी जीत के लिए पार्टी पर ही चलाई ''लाठी''

op chaudhary and  dr. charandas mahant
X
ओपी चौधरी और डॉ. चरण दास महंत
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि, चरणदास महंत ने कांग्रेस को निपटाने का काम किया है। महंत के षड्यंत्र से 3 कांग्रेस प्रत्याशियों पर लाठी चल गई है। 

रायपुर- लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद भाजपा और कांग्रेस के बीच सियासी जंग छिड़ गई है। दरअसल, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने राजनांदगांव में नामांकन रैली के दौरान पीएम मोदी के सिर पर ''लाठी'' मारने की बात कही थी। इसी पर करारा जबाव देते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि, चरणदास महंत ने कांग्रेस को निपटाने का काम किया है। महंत के षड्यंत्र से 3 कांग्रेस प्रत्याशियों पर ''लाठी'' चल गई है।

भूपेश बघेल का कबाड़ा कर दिया

ओपी चौधरी ने कहा कि, महंत ने राजनांदगांव से भूपेश बघेल का कबाड़ा कर दिया है। सक्ती से शिव डहरिया को साढ़े 17 हजार वोटों से हरा दिया है। महंत ने बिलासपुर देवेंद्र यादव को बाहरी घोषित करते हुए हराया है। साथ ही कहा कि, कांग्रेसियों के हित में टकराते हैं तो एक-दूसरे का सिर फोड़ते हैं।

छत्तीसगढ़ी कहावत का अर्थ नहीं समझे- डॉ. महंत

ओपी चौधरी के बयान पर पलटवार करते हुए नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि, ओपी गांव के व्यक्ति हैं। लेकिन छत्तीसगढ़ी कहावत का अर्थ नहीं समझे पाए हैं। मेरा बयान किसी को हराने का नहीं था, मैंने उस पर माफी भी मांगी थी। मैं अब भी कहता हूं, मोदी के खिलाफ भूपेश मजबूती से लड़ सकते हैं। मेरे बयान को गलत ढंग से नहीं लिया जाना चाहिए।

महतारी वंदन योजना को सरकार बंद करवाना चाहती है

महतारी वंदन योजना को लेकर नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा कि, चुनाव निपटे चार दिन नहीं हुआ समीक्षा करने की बात चलने लगी है। महतारी वंदन योजना को सरकार बंद करना चाहती है। जो महिलाएं पैसे मिलने पर खुशी मना रही थीं, उन्हें अब दुख होगा।

बैज कांग्रेस की सेवा में लगे थे- डॉ. महंत

हार के बाद प्रदेश अध्यक्ष बदले जाने पर डॉ. चरणदास महंत का दर्द छलका और उन्होंने अपनी ही पार्टी के मंत्री के लिए ऐसा कुछ कह दिया जो चौकाने वाला है। डॉ. महंत ने कहा कि, पीसीसी चीफ दीपक बैज लोकसभा सीट छोड़कर कांग्रेस करने में लगे हुए थे। नौजवान होने के कारण हर क्षेत्र में उन्होंने दौरा किया है। आदिवासी क्षेत्रों में जाकर पार्टी के पक्ष में प्रचार भी किया है। लोकसभा टिकट तो ले ही लिया और क्यों सजा देना चाहते हैं।

हमने सामूहिक चुनाव लड़ा- डॉ. महंत

छग में हार की जिम्मेदारी को लेकर डॉ. चरणदास महंत ने बताया कि, हमने सामूहिक चुनाव लड़ा है। इस हार के लिए जल्द समीक्षा बैठक होगी, जिसपर विस्तार से मंथन किया जाएगा।

कांग्रेस की कलह पर संजय श्रीवास्तव बोले-

कांग्रेस की आपस में लड़ाई को लेकर बीजेपी महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा कि, कांग्रेस में एक-दूसरे को निपटाने की संस्कृति रही है। स्ट्रैटजी के हिसाब से महंत जी ने बयान दिया और उसका असर दिखा भी है। अपने आप को आगे बढ़ाकर दूसरों को निपटाया जाता है। कांग्रेस में गांधी परिवार से लेकर प्रदेश के नेता ऐसा करते रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story