ग्रामीण बैंक की नई पहल : शुरू की QR कोड भुगतान सेवा, ग्राहकों को मिलेगी सूविधा 

Chhattisgarh State Rural Bank, payment service, Raipur, Chhattisagrh News In Hindi,  Customer Confer
X
छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक का ग्राहक सम्मेलन हुआ
छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक का ग्राहक सम्मेलन हुआ। जिसमें बैंक के व्यवसायिक ग्राहकों के लिए डिजिटल भुगतान की नई सुविधा शुरू की है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक का ग्राहक सम्मेलन हुआ। जिसमें बैंक के व्यवसायिक ग्राहकों के लिए डिजिटल भुगतान की नई सुविधा शुरू की है। यह सम्मेलन नवा रायपुर कॉर्पाेरेट कार्यालय में आयोजित हुई ।

बैंक ने CRGB PAY के तहत QR कोड आधारित भुगतान प्रणाली लॉन्च की है, जिससे ग्राहक आसानी से और सुरक्षित रूप से लेन-देन कर सकते हैं। बैंक की इस नई सुविधा को छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक शाखा धरसींवा द्वारा अपने व्यवसायिक ग्राहकों को प्रदान किया गया।

ग्राहक कैशलेस तरीके से करे सकते हैं भुगतान

यह नई सेवा BHIM, Google Pay, PhonePe, Paytm सहित सभी प्रमुख UPI ऐप्स के माध्यम से भुगतान की सुविधा प्रदान करेगी। अब ग्राहक नकद लेन-देन की परेशानी से बचते हुए तेज, सुरक्षित और कैशलेस तरीके से भुगतान कर सकते हैं।

डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देना उद्देश्य

बैंक अधिकारियों के अनुसार, यह पहल डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने और ग्रामीण क्षेत्र में कैशलेस लेन-देन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से की गई है। ग्राहक अपने व्यक्तिगत और व्यावसायिक भुगतानों को आसानी से बैंक शाखा पर उपलब्ध QR कोड के माध्यम से कर सकते हैं। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक की यह पहल डिजिटल भुगतान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे ग्राहकों को अधिक सुविधा और पारदर्शिता मिलेगी।

फ्री वाई-फाई हुआ रायगढ़ मेडिकल कॉलेज

इधर, रायगढ़ स्थित स्व. लखीराम अग्रवाल स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में ओपीडी पंजीयन काउंटर के पब्लिक एरिया (वेटिंग हॉल सहित) को फ्री वाई-फाई ज़ोन में तब्दील किया गया है। यह सुविधा राज्य के किसी भी शासकीय मेडिकल कॉलेज में पहली बार प्रारंभ की गई है। इस अभिनव पहल को स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल एवं वित्त मंत्री श्री ओ. पी. चौधरी के सतत मार्गदर्शन में, अधिष्ठाता डॉ. विनीत जैन एवं अस्पताल अधीक्षक डॉ. एम. के. मिंज के निर्देशन में क्रियान्वित किया गया है।

इसे भी पढ़ें...रायपुर नगर निगम का बजट : 22.84 करोड़ की लागत से 2 सेंट्रल लाइब्रेरी, 219 करोड़ की क्रिस्टल आर्केड और ट्रेड टावर बनेंगे

डिजिटल हेल्थ को बढ़ावा देने की दिशा में ठोस कदम

फ्री वाई-फाई सुविधा का उद्देश्य ओपीडी में आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को आभा एप के माध्यम से डिजिटल पंजीयन में आने वाली समस्याओं को दूर करना है। एम.आर.डी. विभाग के अंतर्गत आने वाले इस क्षेत्र में अब मरीज अपने मोबाइल फोन से सीधे आभा एप के माध्यम से पंजीयन टोकन प्राप्त कर सकेंगे, जिससे पर्ची कटवाने की प्रक्रिया अधिक सरल, तेज और पारदर्शी हो गई है।

मोबाइल नेटवर्क की थी समस्या

डॉ. एमके मिंज ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन को यह जानकारी मिली थी कि, कई मरीजों को मोबाइल नेटवर्क की समस्या के कारण आभा एप से पंजीयन में कठिनाई हो रही थी। विशेषकर, मेडिकल कॉलेज पहाड़ी क्षेत्र में स्थित होने के कारण यह समस्या लगातार बनी हुई है। इन तकनीकी बाधाओं को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया कि ओपीडी पंजीयन क्षेत्र में फ्री वाई-फाई सुविधा प्रदान की जाए। इस सुविधा से मरीज और उनके परिजन अब बिना किसी नेटवर्क बाधा के आसानी से आभा एप से पंजीयन कर सकते हैं, जिससे न केवल सुविधा में वृद्धि होगी, बल्कि समय की भी बचत होगी।

मरीजों का पंजीयन आभा एप के माध्यम से

उल्लेखनीय है कि नेशनल मेडिकल कमिशन (NMC) द्वारा 4 जून 2024 को जारी निर्देशानुसार, सभी मेडिकल कॉलेजों को यह सुनिश्चित करना है कि ओपीडी /आईपीडी/ आपातकालीन सेवाओं के लिए आने वाले मरीजों का पंजीकरण आभा आईडी के माध्यम से ही किया जाए। इस दिशा-निर्देश के अनुपालन हेतु आयुक्त, चिकित्सा शिक्षा, छत्तीसगढ़ द्वारा भी स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं कि मेडिकल कॉलेज की मान्यता सुनिश्चित करने के लिए सभी मरीजों का पंजीयन आभा एप के माध्यम से ही किया जाए।

फ्री वाई-फाई सुविधा शुरू

इन्हीं दिशा- निर्देशों और मरीजों की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में फ्री वाई-फाई सुविधा आज से औपचारिक रूप से ओपीडी क्षेत्र में प्रारंभ की गई है। यह पहल रायगढ़ मेडिकल कॉलेज को छत्तीसगढ़ में तकनीकी समावेशन वाले चिकित्सा संस्थानों की अग्रिम पंक्ति में खड़ा करती है और यह निश्चित रूप से डिजिटल हेल्थ मिशन की दिशा में एक सराहनीय और अनुकरणीय कदम है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story