छत्तीसगढ़ का राज्योत्सव : चीफ गेस्ट एमपी के सीएम मोहन यादव पहुंचे, देखिए समारोह LIVE

Chhattisgarh rajyotsav, State Foundation Day Celebration, Inauguration Program
X
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस समारोह
छत्तीसगढ़ के राज्योत्सव का आगाज सोमवार की शाम को चीफ गेस्ट एमपी के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में हुआ।

रायपुर। छत्तीसगढ़ अब 24 साल का हो गया है। इस अवसर पर तीन दिवसीय राज्योत्सव का शुभारंभ सोमवार की शाम राज्योत्सव मेला मैदान नया रायपुर में हुआ। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद हैं।

मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने सरकारी विभागों के स्टालों का अवलोकन किया। ऊर्जा विभाग, खनिज साधन विभाग, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास विभागों के स्टालों का उन्होंने निरीक्षण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएम विष्णुदेव साय कर रहे हैं। विशिष्ट अतिथि के रूप में डीसीएम अरुण साव, विजय शर्मा शामिल हैं। राज्योत्सव कार्यक्रम में कैबिनेट के मंत्रियों सहित सांसद गण, विधायक गण व अन्य पदाधिकारी भी शामिल हैं। यहां तीन दिनों तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी। शासकीय विभागों की प्रदर्शनी के अलावा शिल्प ग्राम, फूड कोर्ट, मीना बाजार दर्शकों के लिए आकषर्ण का केंद्र हैं। इस दौरान पहले दिन बॉलीवुड सिंगर शान प्रस्तुति देने वाले हैं। इसके अलावा अगले दिनों में भी कई कलाकार करेंगे शिरकत और देंगे प्रस्तुतियां।

.

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story