CG Assembly Budget Session : दूसरे दिन की कार्रवाई शुरू, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को दी गई श्रद्धांजलि

Chhattisgarh Legislative Assembly
X
छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र की कार्रवाई शुरू
छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के  दूसरे दिन की कार्रवाई शुरू हो गई है। इस दौरान सदन में मौजूद पक्ष- विपक्ष सभी ने पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन की कार्रवाई शुरू हो गई है। इस दौरान सदन में मौजूद पक्ष- विपक्ष सभी ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं सभी ने डॉ. मनमोहन सिंह के साथ बिताये हुए पलों और उनके कामों को याद किया।

विधानसभा स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि,मैं छत्तीसगढ़ के विषयों को लेकर मनमोहन सिंह के पास जाता रहा था। वे विशाल हृदय, सकारात्मक सोच वाले पीएम थे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि, कठिन समय में वित्तमंत्री के रूप में अर्थव्यवस्था को संभाला था।

सीएम साय ने दी श्रद्धांजलि

सीएम साय ने कहा कि, डॉ. मनमोहन सिंह ने देश को लाइसेंस राज से उबारा था। संसद सदस्य रहते मुझे उनसे काफी सीखने का अवसर मिला। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि, डॉ. मनमोहन सिंह भारत के निर्माण के साथी रहे हैं। विश्व में अर्थशास्त्री के रूप में उन्होंने बड़ी भूमिका निभाई है। आगे महंत ने कहा कि, भारत के लोगों की आर्थिक सशक्तिकरण के लिए काम किया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story