छत्तीसगढ़ के 14 अफसर बने IAS : दिल्ली में हुई डीपीसी, तीन अफसर रह गए वंचित, देखिए सूची

cg state service, 14 IAS officers, Delhi DPC, Three officers deprived
X
आईएएस अफसर
छत्तीसगढ़ राज्‍य सेवा के अफसरों को पदोन्‍नति देने के लिए मंगलवार को दिल्‍ली में डीपीसी हुई। इस दौरान 14 अफसरों को IAS अवार्ड मिल गया।

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्‍य सेवा के अफसरों को पदोन्‍नति देने के लिए मंगलवार को दिल्‍ली में डीपीसी हुई। इस दौरान 14 अफसरों को IAS अवार्ड मिल गया। डायरेक्‍टर जनसंपर्क अजय अग्रवाल का नाम भी इन अफसरों में शामिल है।

मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में हुई इस बैठक में प्रदेश के मुख्‍य सचिव अमिताभ जैन और वरिष्‍ठ अफसर रेणु पिल्‍ले भी शामिल थीं। IAS बनने वाले अफसरों में संतोष देवांगन और हीना नेताम का भी नाम शामिल है। ये दोनों पिछली बार पदोन्‍नति से वंचित रह गए थे। वहीं आईएएस बनने की दौड़ में इस बार भी 3 अफसरों का मामला अटका है। इनमें सबसे चर्चित नाम कोयला घोटाले में जेल में बंद सौम्‍या चौरसिया का है। वहीं आरती वासनिक और तीर्थराज अग्रवाल भी पदोन्नति से वंचित रह गए हैं।

जिन अफसरों को आईएएस अवार्ड हुआ उनमें -

संतोष देवांगन, हीना नेताम, अश्वनी देवांगन, रेणुका श्रीवास्तव, आशुतोष पाण्डेय, अजय अग्रवाल, रीता श्रीवास्वत, लोकेश चंद्राकर, प्रकाश सर्वे, गजेंद्र ठाकुर, लीना कोसम, तनुजा सलाम, वीरेंद्र बहादुर पंच भाई, सौमिल चौबे और सुमित अग्रवाल के नाम शामिल हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story