CEO के गनमैन ने खुद को मारी गोली: सुसाइड नोट में लिखा- मां-पापा मुझे माफ कर दो...मैं बेहद परेशान था

File Photo
X
File Photo
CEO संदीप अग्रवाल के सुरक्षाकर्मी कृष्ण कुमार साहू ने सर्विस बंदूक से खुद को गोली मारकर ऊपर वाले के हवाले कर दिया। सोसाइड करने से माता-पिता के लिए एक नोट छोड़कर गए थे।

कबीरधाम- छत्तीसगढ़ के कबीरधाम में सीईओ के सुरक्षकर्मी ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। अपनी ही सर्विस बंदूक से अपने आप को गोली मार ली है। CEO संदीप अग्रवाल के सुरक्षाकर्मी कृष्ण कुमार साहू ने खुद को पूरी तरह से खत्म कर लिया है। कृष्ण कुमार छठवीं बटालियन का जवान बताए जा रहे हैं। सुसाइड करने के बाद उन्होंने एक नोट छोड़ा है। जिसमें लिखा है कि, मां और पापा मुझे माफ कर दो...मैं परेशान हो गया था। यह पूरा मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।

कहां का रहने वाला था सुरक्षाकर्मी

बता दें, मृतक सुरक्षाकर्मी कृष्ण कुमार साहू छत्तीसगढ़ के बिलासपुर का रहने वाला था। एक साल से कवर्धा जिला पंचायत CEO का सुरक्षाकर्मी था। हाल ही में हुए कवर्धा के कॉलेज ग्राउंड में आयोजित सरस मेला कार्यक्रम में ड्यूटी पर तैनात था। उसी दिन अधिकारी के बंगले में आया और खाना खाकर सोने चला गया। लेकिन किसे पता था कि, सोने जा रहा हूं बोलकर जाएगा और खुदकुशी कर लेगा...

किसे दिखाई दी लाश

रातभर किसी भी कर्मचारी को यह पता नहीं चला कि, सुरक्षाकर्मी ने खुद को गोली मार ली है। हालांकि सुबह महिला कर्मचारी, जो उसके साथ ड्यूटी पर तैनात थी। वो आवाज देती हुई सुरक्षाकर्मी के कमरे में आई, तो उसने देखा कि खून से लथपथ एक लाश पड़ी हुई है। साथ ही उसको एक नोट भी मिला, जिसे मरने से पहले मृतक सुरक्षाकर्मी कृष्णा लिखकर गया था।

मम्मी-पापा मुझे माफ करना

खुदकुशी क्यों की इस बात का तो पता नहीं चल पाया है। क्योंकि जो नोट सुरक्षाकर्मी कृष्णा छोड़कर गया था, उसमें लिखा था कि, मम्मी-पापा मुझे माफ कर दो...मैं जा रहा हूं...बहुत परेशान हो गया हूं। इस मामले की पुलिस जांच कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story